Happy hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज के मौके पर इन प्यारे मैसेज, कोट्स और फोटो से करें सभी को विश
Happy hartalika Teej 2023 Wishes: सुहागिन महिलाओं का सबसे खास त्योहार हरतालिका तीज इस साल 18 सितंबर, सोमवार को मनाया जाएगा। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप इन खूबसूरत मैसेज, फोटोस और व्हाट्सएप-फेसबुक स्टेटस के जरिए कर सकते हैं...
मेरा मन झूम-झूम नाचे, गाये तीज के हरियाले गीत, आज पिया संग झूलेंगे, संग में मनाएंगे हरतालिका तीज।
210
हरतालिका तीज फोटो
व्रत हरतालिका तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया, हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया।
310
हरतालिका तीज शायरी
सौभाग्य हो मेरा ऐसा कि, शिव जी सा पति मिल जाए, चाह हो ना कोई फिर, जीवन में जब ऐसा भाग्य खुल जाए।
410
हरतालिका तीज कोट्स
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो कांटो का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, हरतालिका तीज पर हमारी यही शुभकामना।
510
हरतालिका तीज विशेज इन हिंदी
आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया, संग में खुशियां और प्यार है लाया।
610
हैप्पी हरतालिका तीज
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार, आप सभी को मुबारक हो, हरतालिका तीज का त्योहार।
710
हैप्पी हरतालिका तीज 2023
भादो लाया है तीज का त्योहार, बुला रही है आपको, खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको हरतालिका का त्योहार।
810
हरतालिका तीज पर बधाई संदेश
इस शुभ दिन पर, भगवान शिव और देवी पार्वती आप पर अपना आशीर्वाद बरसाएं। आपका वैवाहिक जीवन आनंद और सद्भाव से भरा रहे। हैप्पी तीज!
910
हरतालिका तीज की बधाई
आपको प्रेम, खुशी और समृद्धि से भरपूर हरतालिका तीज की शुभकामनाएं। आपका वैवाहिक बंधन हर गुजरते दिन के साथ मजबूत होता जाए!
1010
हरतालिका तीज के लिए व्हाट्सएप स्टेटस
भगवान शिव और देवी पार्वती तरह आपके रिश्ते में प्यार और समझ हमेशा रहे। हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।