Mother's day wishes from daughter: बेटियां इस तरह करें अपनी मां को मदर्स डे विश और उनके दिन को बनाएं और स्पेशल

लाइफस्टाइल डेस्क: मदर्स डे का दिन सभी के लिए बहुत खास होता है। खासकर बेटियां अपनी मां के लिए बहुत कुछ प्लान करती हैं। ऐसे में इस दिन डॉटर्स इन प्यारे और क्यूट मैसेज से अपनी मॉम के दिन को और स्पेशल बना सकती हैं...

Deepali Virk | Published : May 12, 2023 5:49 AM IST / Updated: May 13 2023, 02:48 PM IST
110
मदर्स डे विशेज 2023

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां‬ घर आंगन‬ के हर कोने में। जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘मां’ को ‘‪मां‬’ होने में…!!‪

210
मदर डॉटर बॉन्डिंग

हंसकर मेरा हर गम भुलाती है मां, मैं रोती हूं तो सीने से लगाती है मां, बहुत दर्द दिया है इस जमाने ने मुझको, सब कुछ झेलकर जीना सिखाती है मां।

310
मदर्स डे क्यूट विशेज

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है, मेरी मां का होना मुझे मुकम्मल कर देता है। हैप्पी मदर्स डे मां।

410
मदर डॉटर फोटो

एक महिला होना आसान बात नहीं है, लेकिन मां बनना उससे भी ज्यादा मुश्किल है। फिर भी, आप एक अद्भुत महिला हैं और उससे भी ज्यादा एक अद्भुत मां हैं! हैप्पी मदर्स डे

510
मदर डॉटर रिलेशनशिप

उस महिला को हैप्पी मदर्स डे, जिसने मुझे मजबूत और स्वतंत्र महिला के रूप में बड़ा किया, जो मैं आज हूं।

610
मदर्स डे क्यूट फोटो

मां तो जन्नत का फूल है, प्यार करना तो उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, मां की हर दुआ कुबूल है, मां के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।

710
मदर्स डे इमेज फॉर मदर

मां की दुआ कभी खाली नहीं जाती, मां की बात कभी टाली नहीं जाती, अपने सब बच्चे पाल लेती है घर का सारा काम करके और बच्चों से एक मां पाली नहीं जाती।

810
Mother's day wishes from daughter

मां बनना आसान नहीं है लेकिन आप सुपरमॉम रही हैं और मैं भगवान का शुक्रिया अदा नहीं कर सकती कि मुझे आप जैसी मां मिली। हैप्पी मदर्स डे मॉम।

910
मदर्स डे कोट्स

दिल से दिल तक जुड़ा है मां-बेटी का रिश्ता, एक दूसरे के दर्द को बिना बोले समझ जाती हैं मां-बेटियां।

1010
बेटियां मां को मदर्स डे कैसे विश करें

मैंने न केवल आप में एक मां पाई है बल्कि मैंने आप में एक दोस्त और एक बहन भी पाई है… मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

और पढ़ें- Mothers Day 2023: ऐना जारविस वो महिला जिसने मां को सम्मान देने के लिए चुना एक दिन, जानें मदर्स का इतिहास

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos