Happy Thanksgiving 2023: थैंक्सगिविंग डे पर इन प्यारे मैसेज, कोट्स और इमेज से अपनों को कह तहे दिल से शुक्रिया
Happy Thanksgiving day: हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को अमेरिका समेत दुनिया भर के कई देशों में थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे का शुक्रिया अदा करते हैं और आने वाले साल के लिए दुआ करते हैं। आप इन विशेज से सभी को थैंक्स कह सकते हैं
Deepali Virk | Published : Nov 22, 2023 11:41 AM IST
हर किसी से मिलजुल कर रहे, ना रखें किसी से विवाद, सबको अपना सहयोग दें, सब को तहे दिल से धन्यवाद।
यह थैंक्सगिविंग आपके लिए ढेर सारा आशीर्वाद, खुशी और प्यार लेकर आए। एक अद्भुत उत्सव की ढेर सारी बधाई।
ख्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया, दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया, कौन करता है इस जमाने में किसी से दोस्ती इतनी, हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया।
आपको और आपके परिवार को हंसी, प्यार और यादगार पलों से भरे थैंक्सगिविंग की शुभकामनाएं। हैप्पी थैंक्सगिविंग 2023
मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ दिया। Happy Thanksgiving 2023
थैंक्सगिविंग की सुंदरता आपके जीवन को खुशी से, आपके दिल को प्यार से और आपके दिनों को गर्मजोशी और हंसी से भर दें। हैप्पी थैंक्सगिविंग!
किस कदर शुक्रिया अदा करूं उस खुदा का अल्फाज नहीं मिलते, जिंदगी इतनी खुबसूरत ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते।
इस दुनिया में कोई भी तुम्हारी जगह नहीं ले सकता माय डियर। हैप्पी थैंक्सगिविंग 2023।
इस थैंक्सगिविंग पर आइए हम सब इकट्ठा हों और जीवन को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करें। थैंक्सगिविंग की शुभकामनाएं।
थैंक्सगिविंग जीवन के आशीर्वाद की सराहना करने का समय है। हैप्पी थैंक्सगिविंग 2023।