Highway Driving 5 mistakes: हाइवे पर ड्राइविंग के समय कुछ गलतियां आपके साथ दूसरों के लिए भी जानलेवा हो जाती हैं। इसलिए हाईवे पर जाने से पहले 5 जरूरी टिप्स जरूरी पढ़ लें, जो एक्सीडेंट के खतरे को कम कर देंगी।
अगर आप कहीं दूर कार से जाने और हाईवे पर ड्राइविंग करने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी टिप्स जान लीजिए। क्योंकि आपके सफर में ये टिप्स बहुत काम आएंगी। हाइवे पर ड्राइविंग के दौरान हम भले ही ट्रैफिक की टेंशन से दूर रहते हैं लेकिन स्पीड और ओवरटेक जैसी कुछ गलतियां कर जाते हैं। हाईवे पर ड्राइविंग करना आम रास्तों पर ड्राइविंग करने के मुकाबले काफी अलग होता है। यहां पर जरा सी चूक से जान पर बन आती है। साथ ही हाइवे पर ड्राइविंग के समय कुछ गलतियां आपके साथ दूसरों के लिए भी जानलेवा हो जाती हैं। इसलिए हाईवे पर जाने से पहले जान लीजिए 5 जरूरी टिप्स, जो एक्सीडेंट के खतरे को कम कर देंगी।
1- कार की स्पीड
हाइवे पर एंट्री करने के दौरान स्पीड का विशेष ध्यान रखें। जब आप हाइवे पर एंट्री करें तो अचानक स्पीड न बढ़ाएं। इससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है और ओवर स्पीड में हमेशा रिस्क रहता है।
2- थर्ड राइट लेन पर नो स्लो ड्राइविंग
ज्यादातर लोग थर्ड राइट लेन में स्लो गाड़ी चलाते हैं। ऐसा करना खुद को और दूसरों को मुसीबत में डालने जैसा है। इस लेन को ओवरटेक करने के लिए ही प्रयोग करें। अन्यथा किसी और के ओवरटेक करते वक्त गाड़ी की टक्कर हो सकती है।
3- ब्लाइंड स्पॉट में न रहें
हाइवे पर ड्राइव करते वक्त ज्यादा देर तक ब्लाइंड स्पॉट में ना रहें। क्योंकि ओवरटेक को वक्त इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यहां पर ओवरटेक करने का फैसला आपको मुश्किल में डाल सकता है। खास तौर से बड़े वाहनों के ब्लाइंड स्पॉट में ज्यादा देर तक रहने से बचें।
4- मोड़ पर ओवरटेक से बचें
हमेशा कोशिश करें कि जब मोड़ खत्म हो जाए तभी आप ओवरटेक करें। क्योंकि मोड़ पर ओवरटेक करने पर आप ओवरस्टीयर भी कर सकते हैं और इससे कंट्रोल छूट सकता है और बड़ी दुघर्टना हो सकती है।
5- टर्न सिग्नल कभी ना भूलें
हाईवे पर अगर आपको दूसरी साइड जाना है तो सबसे पहले टर्न इंडीकेटर देना जरूरी है। इससे आपके पीछे चल रही गाड़ियों को अंदाजा हो जाएगा कि आपको किस साइड जाना है और आप आसानी से अपनी साइड ले पाएंगे।
और पढ़ें- 2 Natural Herbs बना देंगी आपके चेहरे को जवां, हफ्तेभर में ही दिखने लगेगा कमाल
और पढ़ें- World No Tobacco Day 2023: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इन Quotes से लोगों को करें जागरुक