Hindi Journalism Day 2025: पत्रकारिता के सच्चे सिपाहियों को भेजें ये बधाई संदेश और कोट्स

Published : May 30, 2025, 09:19 AM ISTUpdated : May 30, 2025, 11:32 AM IST
Hindi-Journalism-Day-2025

सार

Quotes for journalists in Hindi: 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों के साहस और समर्पण को सलाम। सच की कलम से समाज को आइना दिखाने वाले पत्रकारों के योगदान का सम्मान।

Hindi journalism day wishes: लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता माना जाता है। भारत के इतिहास को संवारने में हिंदी पत्रकारिता का विशेष स्थान रहा है। पत्रकार का काम केवल खबर दिखाना ही नहीं, बल्कि समाज को आइना दिखाना भी है। पत्रकारिता के इसी उद्देश्य और निडर निष्पक्ष पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। दरअसल, 30 मई 1826 को पहला हिंदी अखबार उदंत मार्तंड छपा था और इसी के चलते 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। आप पत्रकारिता के जुड़े लोगों अपने दोस्त पत्रकारों को ये बधाई और शुभकामनाएं संदेश भेज के उनका धन्यवाद और उत्साहवर्धन कर सकते हैं।

हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Hindi journalism day quotes)

1. आपका लेखन समाज को दिशा देता है, सच की आवाज बनता है। ऐसे ही कलम की धार बनाए रखें। हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई

2.पत्रकारिता वो आईना है जो समाज को सच्चाई दिखाता है। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आपके समर्पण और साहस को सलाम।

3. आपका हर शब्द बदलाव की एक किरण है। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सच्चाई की इस मुहिम में आपकी भूमिका को नमन।

4. कलम के सिपाहियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं! आपका साहस, ईमानदारी और निष्पक्षता हमें प्रेरणा देता है।

5. पत्रकार वो दीपक है, जो अंधकार में भी सच का उजाला करता है। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आपको ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

6. सच्ची पत्रकारिता लोकतंत्र की नींव है। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आप सभी पत्रकार साथियों को सादर प्रणाम।

7. सवालों से सत्ता को आईना दिखाने वालों को सलाम। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रति आपकी निष्ठा को नमन।

8. हर शब्द जो आप लिखते हैं, समाज की दिशा तय करता है। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आपको गर्व और आभार के साथ शुभकामनाएं।

9. आपके शब्दों की ताकत, समाज की आवाज है। हिंदी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं!

10. जो सच बोले, उसे निडरता चाहिए और आप वो साहसी आवाज हैं। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के इस महान कार्य को प्रणाम।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस
Kaftan Suit: कफ्तान सूट डिजाइंस प्राइज, 24 घंटे रहेंगी कंफर्टेबल