
Patralekhaa latest hairstyle: छोटे चेहरे पर अगर बाल घने हो तो हेयरस्टाइल चुनने में काफी सोचना पड़ता है। आप चाहे वेस्टर्न ड्रेस पहनती हो या फिर एथनिक, पत्रलेखा से लेटेस्ट हेयरस्टाइल चुन खुद को दोगुना चमका सकती हैं। जानिए कैसी हेयरस्टाइल अपना आप खुद को गॉर्जियस दिखा सकती हैं।
ब्रेड बन हेयरस्टाइल बनाकर खुद को साड़ी में रॉयल दिखाएं। आप चाहे तो स्ट्रेट हेयर को थोड़ा सा कर्ल करने के बाद ऐसा हेयरस्टाइल अपना सकती हैं। बाल लंबे हो या फिर छोटे, आपके ऊपर ऐसा हेयरस्टाइल खूब जमेगा।
हाफ हेयर पोनीटेल कर्ल हेयर के काफी खूबसूरत लगती है। आप चाहे तो बालों को फैंसी लुक वाली क्लचर से सजा सकती हैं। आजकल वेस्टर्न लुक के साथ मैचिंग रिबन बांधने का फैशन चल पड़ा है। बालों में हल्का सा डिफरेंट लुक अपनाकर खुद को खूबसूरत बनाएं और तारीफे पाएं।
बालों को सिल्की दिखाने का शौक नहीं है और बाल खोलकर नहीं रखना चाहती हैं तो पत्रलेखा की तरह अप हेयरबन लुक को अपना सकती हैं। अगर बाल छोटे हैं तो आर्टिफिशियल बन लगाकर खुद को स्टनिंग लुक दें।
स्लीक पोनीटेल कर्ल के साथ ही स्ट्रेट हेयर में सुंदर लगती है। आपको ऐसे हेयरस्टाइल के साथ एथनिक लुक में लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनने चाहिए।