
Monsoon Home Care Tips: बारिश का मौसम आते ही बस घर और आस-पास की सफाई में ही समय निकल जाता है। बारिश गर्मी से तो राहत देती है, लेकिन कई तरह की परेशानियां भी लाती है। इसलिए बारिश के मौसम में घर की सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखना ज़रूरी है। आइए जानते हैं बारिश में घर के अंदर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बारिश में अगर घर में सीलन हो, तो पानी अंदर आ सकता है। इसलिए घर में किसी भी तरह की दरार या टूट-फूट हो, तो उसे बारिश से पहले ही ठीक करवा लें। वाटरप्रूफिंग के लिए पेंट या सीलेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पानी से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।
बारिश के मौसम में घर में नमी आ सकती है। इसलिए घर में हवा का आना-जाना ज़रूरी है। कपड़े और सामान इधर-उधर बिखेरने की बजाय, उन्हें व्यवस्थित तरीके से रखें। इससे घर साफ़-सुथरा भी रहेगा।
अच्छी क्वालिटी के मैट खरीदकर दरवाज़े के आगे रखें। इससे बाहर से कीचड़ घर के अंदर नहीं आएगा। या फिर ऐसे रग इस्तेमाल करें, जो जल्दी सूख जाएँ और आसानी से साफ़ हो जाएँ।
घर को और खूबसूरत बनाने के लिए सुंदर इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। ये घर के अंदर की खूबसूरती तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही हवा को भी शुद्ध करते हैं। स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट, पीस लिली जैसे पौधे घर में लगाना अच्छा रहेगा।
बारिश का मौसम आते ही मच्छर, कीड़े-मकोड़े और चींटियों का आतंक शुरू हो जाता है। इनसे बचने के लिए घर को हमेशा साफ़ रखें। घर में अगर कोई दरार हो, तो उसे भी ठीक करवा लें। ज़रूरत पड़ने पर नीम का तेल या लेमन ग्रास का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बारिश आते ही हम में से ज़्यादातर लोग दरवाज़े-खिड़कियाँ बंद कर लेते हैं। लेकिन इस मौसम में घर में हवा का आना-जाना बहुत ज़रूरी है। इससे घर में नमी नहीं रहती।
बारिश के मौसम में बिजली में उतार-चढ़ाव होना आम बात है। ऐसे में बिजली के उपकरणों की सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। उपकरणों की सुरक्षा के लिए पावर सर्ज प्रोटेक्टर और स्टेबलाइजर लगवाना अच्छा रहेगा। साथ ही, बिजली कड़कने और गरजने के समय घर के उपकरण बंद कर दें।