सार
Home Decoration With Ribbon: आजकल घर को एस्थेटिक और रॉयल लुक देने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे शोपीस, फ्लावर वास और कई चीजें लेकर आते हैं और जब हम किसी ऐसे घर में जाते हैं तो हमें लगता है कि हम भी इस तरह की चीज लें। लेकिन बजट कम होने के कारण कई बार हम एस्थेटिक चीज घर के लिए नहीं खरीद पाते, तो अब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप घर में पड़े पुराने रिबन की मदद से ही अपने ड्राइंग रूम के लिए फ्लावर वास बना सकते हैं और घर को एस्थेटिक और रॉयल लुक दे सकते हैं।
बॉटल से फ्लावर वास और रिबन से बनाएं फ्लावर
अगर आपके ड्राइंग रूम या बेडरूम का कोई कोना खाली पड़ा है, जहां पर आप एस्थेटिक फ्लावर वास लगाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि पुराने रिबन को आप कैसे रीयूज कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर theshoniyeofficial नाम से बने पेज पर एक वायरल हैक शेयर की गई है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 60000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
2 से 3 रंग बिरंगे चौड़े रिबन
एक कांच की बोतल
एक मोटी रस्सी
ग्लू
ये भी पढ़ें- रद्दी नहीं पुराने न्यूजपेपर, कबाड़ी को देने की जगह बनाएं DIY craft
- सबसे पहले रिबन को दो इंच के टुकड़ों में काटें। आपको ऐसे 8-10 पीस चाहिए।
- अब डबल टेप पर इन रिबन को चिपकाएं और इसके धागे को खींचते जाएं। इससे आपको फर जैसा डिजाइन मिलेगा।
- अब एक स्टिक पर इसे चिपका कर राउंड घुमाएं। इसे फर वाली पत्तियों का डिजाइन दें और इसे नीचे से चिपका दें।
- कांच की बोतल को गर्म पानी में डालकर इसके स्टिकर को निकाल लें। अब ग्लू की मदद से इसमें एक मोटी रस्सी को नीचे तक लपेटते जाएं, इससे आपको एक फ्लावर वास मिल जाएगा।
- इस कांच के फ्लावर वास में अपने रिबन की पत्तियों और फ्लावर को रखें और इसे घर के किसी भी कोने में सजाकर एस्थेटिक और मॉडर्न लुक पाएं।
और पढ़ें- दवा के रैपर से बनाएं 7 अमेजिंग DIY Craft, कंपटीशन में मिलेगा 1st Prize