Hindi

घर हो तो ऐसा! कम बजट में 5 चीजों से करें होम डेकोर

Hindi

दीवारों पर लगाएं वॉलपेपर

अगर आपको घर की दीवारों को नया लुक देना है, तो कम खर्च में आप दीवारों पर वॉलपेपर लगा सकते हैं। यह कम रेट में ऑनलाइन मिल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इंडोर प्लांट्स से दें नया लुक

घर को न्यू लुक देने के लिए आप अपने कमरे में इनडोर प्लांट भी आप रख सकते हैं। इससे घर में एक नेचुरल टच आएगा और देखने में भी काफी यूनिक लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइट्स से सजाएं

रूम को सजाने के लिए लाइट्स बहुत जरूरी होती है। इससे आप बालकनी में प्लांट्स के साथ-साथ रूम में भी डेकोरेट कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दरवाजे और खिड़कियों पर लगाएं नए पर्दे

घर को कम ही बजट में खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो दरवाजे और खिड़कियों के पर्दे बदल दें। पर्दे से भी घर के लुक में फर्क पड़ता है। ऐसे पर्दे आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फर्निचर के कवर को बदलवाएं

अब घर में हर रोज फर्नीचर तो बदल नहीं सकते। इसलिए इस पर अट्रैक्टिव पर्दे लगाना अच्छा ऑप्शन है। यह आपके घर में बिल्कुल अलग लुक दे सकता है।

Image credits: Social Media

कॉलेज में साउथ एक्ट्रेस बुलाएंगे दोस्त! चुनें Shweta Basu से 6 Look

BFF ग्रुप में होगी वाहवाही, सस्ते में लें हैवी लुक 14KT Gold Earrings

Basant Panchami पर चमक उठेंगी आप! ट्राई करें रश्मिका मंदाना जैसे 6 सूट

कम खर्चे में बीवी को सजाएं! 1st Night पर दें श्रीवल्ली सी Plain Sarees