घर हो तो ऐसा! कम बजट में 5 चीजों से करें होम डेकोर
Other Lifestyle Jan 28 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
दीवारों पर लगाएं वॉलपेपर
अगर आपको घर की दीवारों को नया लुक देना है, तो कम खर्च में आप दीवारों पर वॉलपेपर लगा सकते हैं। यह कम रेट में ऑनलाइन मिल जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इंडोर प्लांट्स से दें नया लुक
घर को न्यू लुक देने के लिए आप अपने कमरे में इनडोर प्लांट भी आप रख सकते हैं। इससे घर में एक नेचुरल टच आएगा और देखने में भी काफी यूनिक लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
लाइट्स से सजाएं
रूम को सजाने के लिए लाइट्स बहुत जरूरी होती है। इससे आप बालकनी में प्लांट्स के साथ-साथ रूम में भी डेकोरेट कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
दरवाजे और खिड़कियों पर लगाएं नए पर्दे
घर को कम ही बजट में खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो दरवाजे और खिड़कियों के पर्दे बदल दें। पर्दे से भी घर के लुक में फर्क पड़ता है। ऐसे पर्दे आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
फर्निचर के कवर को बदलवाएं
अब घर में हर रोज फर्नीचर तो बदल नहीं सकते। इसलिए इस पर अट्रैक्टिव पर्दे लगाना अच्छा ऑप्शन है। यह आपके घर में बिल्कुल अलग लुक दे सकता है।