फटे हुए नोट को चिपकाने का कमाल का हैक, बिना टेप लगाएं होगा जैसे नया

Published : May 29, 2025, 03:00 PM IST
how-to-fix-torn-currency-note

सार

DIY torn note fixing: फटे नोट अब कचरा नहीं! वायरल वीडियो में मोमबत्ती से नोट चिपकाने का अनोखा तरीका बताया गया है। जानिए कैसे करें यह आसान जुगाड़ और बैंक में नोट बदलने के नियम।

How to fix torn currency note: अक्सर ऐसा होता है कि नोट रखे-रखे फटने लगते हैं या पुराने नोटों में कट लग जाता है, जिसे मार्केट में चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है। आप या तो सेलो टेप चिपका कर नोट को चलाते होंगे या फिर ऐसे ही दुकानदार को दे देते होंगे, जिससे वह इन नोटों को लेने से मना कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं एक वायरल वीडियो, जिसमें बताया गया है कि कैसे आप फटे हुए नोट को आसानी से ठीक कर सकते हैं और बिना टेप लगाएं इसे मार्केट में चला सकते हैं।

फटे हुए नोट को ठीक करने का तरीका (viral hack to stick torn notes)

इंस्टाग्राम पर chanda_and_family_vlogs नाम से बने पेज पर फटे हुए नोट को ठीक करने का तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आप फटे हुए नोट को मोमबत्ती की मदद से ठीक कर सकते हैं। जी हां, आप फटे हुए नोट के ऊपर मोमबत्ती की कुछ ड्रॉप्स को टपकाएं, फिर इसे हाथों से चिपका लें। ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपका फटा हुआ नोट स्टिक हो जाएगा और बिल्कुल भी फटा हुआ नजर नहीं आएगा। सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे ट्राई करके आप भी अपने नोटों को सही करके मार्केट में चला सकते हैं।

 

 

फटे हुए नोट को ठीक करने के अन्य तरीके (homemade note repairing hack)

  • फटे हुए नोट को ठीक करने के लिए आप एक ट्रांसपेरेंट पतला सा सेलो टेप लेकर भी इसे चिपका सकते हैं।
  • फटे हुए नोटों को चिपकाने के लिए आप इसके किनारे पर ग्लू गन के मदद से हल्का सा ग्लू लगाकर इसे दूसरे साइड से चिपका सकते हैं।
  • अगर नोट बहुत ज्यादा फटे हुए हैं, तो इसे बैंक में या आरबीआई की शाखा में जाकर बदल भी जा सकता है।
  • आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार, अगर नोट का 50% से ज्यादा हिस्सा सही है, तो उसे बदला जा सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Men Wedding Outfits: भाई की ब्राइड भी लगेगी फीकी, पहनें वरुण धवन से 4 एथनिक वियर
फ्रंट छोड़ बैक का करेंगे दीदार, लंबे बालों में लगाएं 6 यूनिक एक्सेसरीज