
Surbhi Jyoti Birthday: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति 29 अप्रैल को जन्मदिन मना रही हैं। एक्टिंग के साथ सुरभि के फैशन सेंस पर फैंस जान लुटाते हैं। ऐसे में अगर आप भी साड़ी (Saree) खरीदने की सोच रही हैं तो क्यों न कम पैसों में स्टाइल दिखाया जाए। आज हम आपके लिए सुरभि का बेस्ट साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं। जिसे आप 1000-1200 रुपए तक रिक्रिएट कर सकती हैं।
पार्टी लुक के लिए यंग गर्ल्स ज्यादा भारी भरकम साड़ी पसंद नहीं करती हैं। आप भी सोबर प्लेन साड़ी को हैवी वर्क मैचिंग और कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। सुरभि जैसी प्लेन साड़ी ऑनलाइन 1 हजार रुपए तक मिल जाएगी। आप साथ में स्टोन नेकलेस और मिनिमल मेकअप करें।
गर्मी-मानसून में पसीना बहुत चिपचिप करता है। ऐसे में आप स्टाइल मेंनटेन करते हुए सिंपल कॉटन साड़ी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी ऑनलाइन-ऑफलाइन 1K के अंदर आराम से मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने साड़ी हाईलाइट करते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप चाहे तो स्लीवलेस ब्लाउज से इसे रिप्लेस करें।
ऑफिस जाती हैं तो वॉर्डरोब में सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी जरूर होनी चाहिए। ये प्रिंटेड और फ्लोरल वर्क पर मिल जाएगी। ऑनलाइन स्टोर्स और नजदीकी दुकान से ऐसी साड़ी 800-100 रुपए तक आराम से खरीदी जा सकती। जिसे आप स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी के साथ इसे वियर करें।
पार्टी वियर साड़ी चाहिए तो वॉर्डरोब में गोल्डन सिल्क साड़ी होनी चाहिए। ये हल्की होकर भी रॉयल लुक देती है। यदि सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सुरभि ने सितारा बॉर्डर साड़ी कैरी की है। साथ में न्यूड मेकअप एलीगेंट लुक दे रहा है।
यंग गर्ल्स Black Lover होती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो सूती फैब्रिक पर सुरभि ज्योति जैसी लाइटवेट ब्लैक साड़ी खरीदें। इसे आप ऑफिस, छोटे-मोटे फंक्शन और कैजुअल आउटिंग के लिए चुन सकती हैं। सुरभि ने स्ट्राइप्ड ब्रालेट ब्लाउज चुना है। आप इसे फुल स्लीव या फिर बैकलेस ब्लाउज के साथ ट्विस्ट दे सकती हैं।