Gudi padwa rangoli design: गुड़ी पड़वा, हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के मौके पर अपने घर आंगन में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन
लाइफस्टाइल डेस्क : हिंदू नव वर्ष, गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। हिंदू धर्म में हर त्योहार पर रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं 8 ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइन...
गुड़ी पड़वा के मौके पर मराठी लोगों के यहां इस तरह की नई साड़ी कुछ, आम के पत्ते और एक लोटा लगाया जाता है। आप इस डिजाइन की रंगोली में भी अपने घर के बाहर बना सकते हैं।
28
रंगोली में हैप्पी गुड़ी पड़वा लिखकर इस तरह की सिंपल राउंड शेप रंगोली भी बेहद ही खूबसूरत लगेगी।
38
गुड़ी पड़वा पर अगर आप कुछ इंटरेस्टिंग डिजाइन वाली रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरह की रंगोली आप बना सकते हैं। जिसमें एक महिला पूजा की थाली लिए हुई नजर आ रही है और पीछे बैकग्राउंड में गुड़ी पड़वा लिखा हुआ है।
48
घर के आंगन में इस तरह की बड़ी सी राउंड शेप गुड़ी पड़वा रंगोली भी बेहद खूबसूरत लगेगी। इसमें आप नीले, गुलाबी और पर्पल रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
58
गुड़ी पड़वा को हिंदू नव वर्ष भी कहा जाता है। ऐसे में आप इस तरह की शुभ नववर्ष लिखकर भी सिंपल और खूबसूरत रंगोली भी बना सकते हैं।
68
इस तरह की सिंपल सोबर और अट्रैक्टिव रंगोली भी आपके आंगन में बेहद खूबसूरत लगेगी। जिसमें एक राउंड बनाकर ऊपर कुछ डिजाइन दी हुई है। बीच में हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ है। साथ ही कुछ दीये लगाकर रंगोली को पूरा किया है।
78
चूंकि गुड़ी पड़वा और हिंदू नव वर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी हो रही है। ऐसे में आप माता रानी की कृपा पाने के लिए अपने घर आंगन में इस तरह की रंगोली भी बना सकते हैं।
88
अपने आंगन में इस तरह की रंगोली भी बेहद खूबसूरत लगेगी। जिसमें एक राउंड में माता रानी का फेस बनाया हुआ है। साथ में साइड में मां के 9 रूपों के नाम लिखे हैं।