Holi skin care: ना रंगों का होगा बुरा असर, ना स्किन पर निकलेंगे पिंपल, बस इस तरह करें चेहरे की देखभाल
लाइफस्टाइल : होली पर एक दूसरे को रंग तो लगाया जाता है, लेकिन बाजार में मिलने वाले गुलाल और रंग हमारी स्किन के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। ऐसे में होली से पहले और बाद में किस तरह से स्किन केयर करनी चाहिए आइए हम आपको बताते हैं..
Deepali Virk | Published : Feb 20, 2023 7:46 AM IST / Updated: Mar 06 2023, 04:01 PM IST
होली खेलने से पहले करें यह काम सबसे पहले बात करते हैं कि होली खेलने से पहले आपको किस तरह से अपनी स्किन को प्रेप करना होगा। इसके लिए आप अपनी त्वचा पर नारियल या जैतून का तेल लगा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, तो चेहरे पर इसे लगाने से बचें और हाथ, पांव, सिर में यह तेल डालें। ऑइली स्किन वाले लोग चेहरे पर सीरम लगा सकते हैं।
बर्फ के टुकड़े से मसाज करें अगर आप चाहते हैं कि होली के रंग आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक ना कर दें और आपको बाद में पिंपल्स और मुंहासे ना हो तो आप होली खेलने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें, फिर एक बर्फ के टुकड़े से अपने पूरे चेहरे की मसाज करें। यह आपकी त्वचा के छिद्रों को बंद करने का काम करेगा और इससे बाद में आपको पिंपल्स भी नहीं होंगे।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें होली खेलने से पहले आप अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर अच्छा सा सनस्क्रीन जरूर लगाएं, क्योंकि धूप में होली खेलने से स्किन झुलस जाती है। इतना ही नहीं सनस्क्रीन रंगों के प्रभाव को भी कम करता है।
ऐसे करें नाखूनों की देखभाल स्किन के अलावा हाथों और नाखून की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आप अपने नाखून पर नेल पेंट लगा लें। इससे होली के रंग आपके नाखूनों पर टिकते नहीं है और आपके नेल्स भी सुरक्षित रहते हैं।
होली के बाद क्या करें अब बारी आती है कि होली खेल तो ली, लेकिन उसके बाद रंगों को कैसे छुड़ाया जाए? तो इसके लिए आप कभी भी साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करें। होली के रंग छुड़ाने के लिए आप थोड़े से दही में बेसन, टमाटर का रस और नींबू डालकर इसका पेस्ट बना लें। हल्के हाथों से मसाज करते हुए इससे रंग को छुड़ाएं।
फेशियल ऑयल से करें मसाज स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए आप होली खेलने के बाद अपने चेहरे पर कोई भी फेशियल ऑयल से मसाज करें, ताकि आपकी स्किन हाइड्रेट बनी रहे।