Holi Party Outfit Ideas: होली पार्टी के लिए पुरानी साड़ी को नए अंदाज में रिक्रिएट करें। स्टोन, पर्ल वर्क, फ्लोरल और लेदर बेल्ट के साथ अपने लुक को खास बनाएं। लॉन्ग इयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ पूरा करें अपना स्टाइलिश लुक।
Belt Styling Tips With Saree: होली (Holi) आने वाली है। ऐसे में ऑफिस पार्टी भी जरूर होगी। आप नई ड्रेस खरीदने में पैसा बर्बाद नहीं करना चाहती हैं तो कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए पुरानी साड़ी को रियूज करें। साड़ी को खास बेल्ट बनाएगी। जो आपको 200 रु तक मिल जाएगी। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स और न्यूड मेकअप खिलेगा। तो चलिए जानते हैं कैसे आप पुरानी साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।
होली पार्टी पर बिल्कुल हल्की साड़ी को स्टोन बेल्ट के साथ स्टाइल करें। साथ में फुल स्लीव ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। आजकल ऐसा लुक खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी मिनिमल लुक रिक्रिएट करते हुए इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
प्लेन शिफॉन और जॉर्जट साड़ी होली पार्टी में और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी। ऐसी हल्की साड़ी हर महिला के पास होती है। ज्यादा पैसे खर्च का मन नहीं है तो ऐसी सोबर साड़ी मोती वर्क बेल्ट संग स्टाइल करें। आपको ये बेल्ट हल्की और लेयर दोनों तरह की डिजाइन पर मिल जाएगी।
आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक फ्लोलर वर्क डिमांड में है। आप भी कुछ अलग ट्राई करते हुए इसे चुन सकती हैं। हालांकि ये थोड़ी से महंगी आएगी। इसे खरीदने के लिए 500 रु तक खर्च करने पड़े सकते हैं लेकिन ये सिंपल और हैवी दोनों साड़ी को कमाल का लुक देगी।
होली पार्टी में फॉर्मल और क्लासी दिखना है तो ज्यादा पैसा खर्च करने की बजाय फॉर्मल बेल्ट खरीदें। ये बहुत खूबसूरत लगती है। आप इसे साटन, जॉर्जट, कॉटन, प्रिंटेड और नेट साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 400 रु तक ये बेल्ट मिल जाएगी।