Hindi

खिलखिलाहट और लुक बढ़ाएगा चार्म, जब साड़ी संग लगाएंगी 7 ट्रेंडी Belt

Hindi

ट्रायंगल शेप बेल्ट

काजोल ने ग्रीन सिल्क साड़ी संग स्टाइलिश बेल्ट लगाई है। बेल्ट का लुक काजोल की साड़ी को ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप भी 500 के अंदर साड़ी के लिए ट्रेंडी बेल्ट खरीद क्लासी लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कोर्डेड साड़ी के साथ बेल्ट

अगर आप ऑफिस के लिए कोर्डेड साड़ी पहन रही हैं तो स्टनिंग लुक के लिए चौड़े पट्टे की बेल्ट खरीद सकती हैं। बेल्क का मटैरियल लेदर से लेकर कॉटन तक मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

रफल साड़ी के साथ मैचिंग बेल्ट

अगर आप रफल साड़ी पहन रही हैं तो एंब्रायडरी ब्लाउज से मैचिंग खाती हुई बेल्ट लगाएं। इससे आपका लुक एनहेंस हो जाएगा। लटकन वाली बेल्ट फेस्टिवल लुक के लिए बेस्ट चॉइज हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी के साथ लेटर की बेल्ट

प्लेन साड़ी के साथ ब्राउन कलर की लेदर बेल्ट और लेदर हैंडबैग आप पर खूब जांचेगा। खास मौकों के लिए ऐसी बेल्ट और हैंडबैग का चुनाव आप कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन वाली साड़ी बेल्ट

टिशू सिल्क या फिर ऑर्गेंजा प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज से मैचिंग खाती बेल्ट जरूर पहनें। आप चाहे तो टेलर से भी ऐसी बेल्ट डिजाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

वेस्ट चेन वाली बेल्ट

आइवरी या फिर व्हाइट गोल्डन एंब्रॉयडरी साड़ी को खास बनाना है तो गोल्ड प्लेटेड चेन भी खरीद सकती हैं। ऐसी बेल्ट आपको ट्रेडीशनल लुक देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन साड़ी के साथ गोल्डन बेल्ट

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप प्लेन साड़ी के साथ गोल्डन जरी वर्क वाली बेल्ट भी लगा सकती हैं। ऐसी बेल्ट आपको कम बजट में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल लुक के लिए गोल्ड-ब्लैक बेल्ट

कलमकारी साड़ी से लेकर साटन तक की साड़ियों में आप ब्लैक कलर की लेदर बेल्ट लगा सकती हैं। बेल्ट के फ्रंट में गोल्डन डिजाइन आपको रॉयल लुक देगी। 

Image credits: pinterest

हर गृहलक्ष्मी को भा जाएंगे, कोल्हापुरी गोल्ड ठुशी नेकलेस के 7 Design

Dia Mirza से सीखें लॉन्ग हेयर के लिए सिंपल और एस्थेटिक Hairstyles

Diwali & Dhanteras पर बहुरानी को पहनाएं Divyanka Tripathi से शरारा

सिंपल 500 वाली साड़ी भी लगेगी डिजाइनर, जब पहनेंगी cape style blouse