Hindi

Diwali & Dhanteras पर बहुरानी को पहनाएं Divyanka Tripathi से शरारा

Hindi

सिल्वर एंब्रायडरी शरारा सूट

एवरग्रीन फैशन में रहने वाले पाकिस्तानी घेरदार डिजाइन सूट में आपको खूब वैराइटी देखने को मिल जाएगी। हाथों से की गई कारीगरी वाले ऐसे खूबसूरत सूट में आपको खूब पेस्टल शेड मिल जाएंगे।

Image credits: Divyanka Tripathi/instagram
Hindi

जरी वर्क वेलवेट शरारा सूट

गोल्डन जरी एंब्रायडरी में आप फेस्टिवल के लिए ऐसा वेलवेट शरारा सूट चुन सकती हैं। ये दिवाली पर आपको लीक से हटकर लुक देगा। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Divyanka Tripathi/instagram
Hindi

जरदोजी वर्क गरारा सूट

अगर आप सिलवाने की जगह मार्केट से हैवी सूट लेना चाहती हैं तो ऐसा जरदोजी वर्क गरारा सूट चुनें। ये हर उम्र पर खूब सूट होते हैं। इसे आप अपनी बहुरानी को धनतेरस पर गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Divyanka Tripathi/instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क कंट्रास्ट शरारा

अपने लुक को आप इस तरह के गोटा पट्टी वर्क कंट्रास्ट शरारा से भी यूनिक बना सकती हैं। इसे पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। एलिगेंट लुक के लिए ये बेस्ट लुक साबित होगा।

Image credits: Divyanka Tripathi/instagram
Hindi

कॉटन शरारा सलवार सूट

सिंपल से डिजाइन का कॉटन सूट पहनना चाहती हैं तो बूटी डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इन सूट के साथ में आपको रेडीमेड पैन्ट्स भी देखने को मिल जाएंगी।

Image credits: Divyanka Tripathi/instagram
Hindi

लाइटवेट प्रिंटेड कॉटन सूट डिजाइन

आपको सबसे ज्यादा प्रिंटेड कॉटन डिजाइन में ऐसे लाइटवेट सूट देखने को मिल जाएंगे। इसे आप आसानी से रेडीमेट ही 2000 के अंडर में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Divyanka Tripathi/instagram

सिंपल 500 वाली साड़ी भी लगेगी डिजाइनर, जब पहनेंगी cape style blouse

हीरा-सोना चांदी हो जाएंगे फेल,जब पहनेंगी Nimrat kaur सी 8 ग्लॉसी साड़ी

दिवाली+छठ में गॉर्जियस लुक अपनाएं, फॉलो करें ये सिंपल स्टाइलिंग टिप्स

Droplets earring के ट्रेंडी डिजाइन इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पर लगेंगे धांसू