Hindi

Dia Mirza से सीखें लॉन्ग हेयर के लिए सिंपल और एस्थेटिक Hairstyles

Hindi

दीया मिर्जा हेयर स्टाइल

दीया मिर्जा बॉलीवुड की शानदार अदाकारा है।जो एक्टिंग के साथ फैशन के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में आप दिवाली के लिए हेयर स्टाइल ढूंढ रही हैं तो एक्ट्रेस के लुक्स ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

मैसी जूड़ हेयर स्टाइल

लॉन्ग हेयर पर जूड़े से बढ़िया कुछ भी नहीं लगता है। इससे बाल उलझते भी नहीं है। अगर आप दिवाली पर साड़ी कैरी कर रही हैं तो दीया मिर्जा सा मैसी बन बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन ब्रेड हेयर स्टाइल

दीया मिर्जा की ये हेयरस्टाइल बहुत सिंपल है। जहां हाफ ब्रेड में बो लगाया गया है। अगर बालों के साथ एक्सपेरिमंट पसंद नहीं है तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लूज ब्रेड हेयर स्टाइल

वहीं, लॉन्ग हेयर कोई भी हेयर स्टाइल बनाने में वक्त ज्यााद लगता है। ऐसे में टाइम कम हैं तो आप दीया मिर्जा सी लूज ब्रेड बनाएं। आप फ्लावर से इसे सजाकर गॉर्जियस लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड विद कर्ली हेयर

दीया मिर्जा ने अपर हेयर पर पार्टिशियन में ब्रेड बनाई है,जबकि बॉटम में बालों को कर्ल किया गया है। ये मिनिमल होने के बाद भी यूनिक लुक दे रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

बलून ब्रेड हेयर स्टाइल

अगर कुछ सिंपल लेकिन अट्रेक्टिव चाहिए तो बलून ब्रेड से बेस्ट कुछ नहीं है। ये बहुत ईजी होती है। आप 10 मिनट में इस साड़ी-लहंगा संग बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल

जिन महिलाओं के बाल बड़े हैं वह ब्रेड कर उसे खुला छोड़ दें और हेयर स्प्रे से सेट कर दें। ये हेयर स्टाइल बहुत एस्थेटिक लगती है।  

Image credits: instagram

Diwali & Dhanteras पर बहुरानी को पहनाएं Divyanka Tripathi से शरारा

सिंपल 500 वाली साड़ी भी लगेगी डिजाइनर, जब पहनेंगी cape style blouse

हीरा-सोना चांदी हो जाएंगे फेल,जब पहनेंगी Nimrat kaur सी 8 ग्लॉसी साड़ी

दिवाली+छठ में गॉर्जियस लुक अपनाएं, फॉलो करें ये सिंपल स्टाइलिंग टिप्स