एंटी एजिंग नाइट क्रीम बनाने की 3 रेसिपी, बिना खर्चे पाएं ग्लोइंग स्किन

Published : Sep 23, 2025, 12:02 PM IST
नाइट क्रीम

सार

अब आपकी ब्यूटी नाइट रूटीन हो जाएगी नेचुरल और बजट-फ्रेंडली। बस अपने स्किन टाइप के हिसाब से इन 3 में से कोई भी नाइट क्रीम चुनें और हर रात लगाएं। कुछ ही दिनों में आपकी स्किन में नेचुरल ग्लो नजर आने लगेगा।

अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन सुबह उठते ही नेचुरली ग्लो करे और फ्रेश दिखे, तो नाइट क्रीम आपकी स्किनकेयर रूटीन का सबसे जरूरी पार्ट हो सकता है। मार्केट में कई तरह की नाइट क्रीम मिलती हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स कभी-कभी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में होममेड नाइट क्रीम एक बेस्ट और नेचुरल ऑप्शन है। ये क्रीम न सिर्फ आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करती हैं, बल्कि डैमेज रिपेयर कर चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी लाती हैं। यहां जानें 3 तरह की नाइट क्रीम बनाने का आसान तरीका।

एलोवेरा और विटामिन-E नाइट क्रीम

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करता है और पिंपल्स-एक्ने की प्रॉब्लम को कम करता है। वहीं विटामिन-E एंटी-एजिंग में मदद करता है और स्किन को स्मूद बनाता है। सबसे पहले 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल (फ्रेश या मार्केट वाला), 1 विटामिन-E कैप्सूल और ½ छोटा चम्मच गुलाबजल मिलाएं। अब एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें। उसमें विटामिन-E कैप्सूल को काटकर उसका ऑयल डालें। अब इसमें गुलाबजल मिलाकर अच्छे से फेंट लें। क्रीम जैसी टेक्सचर बनने पर इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। सोने से पहले चेहरे को वॉश करें और इस क्रीम को हल्के हाथों से मसाज करके लगाएं।

और पढ़ें - 1000 में तैयार करें मेकअप किट ! अमेजन सेल से 45% डिस्काउंट पर खरीदें ये प्रोडक्ट

मिल्क क्रीम और हल्दी नाइट क्रीम 

मलाई यानी मिल्क क्रीम स्किन को डीप मॉइस्चराइज करती है और नेचुरल सॉफ्टनेस लाती है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन कम करती है। आप सबसे पहले 2 चम्मच ताजी मलाई (Milk Cream), 1 चुटकी हल्दी और ½ छोटा चम्मच शहद लें। मलाई को अच्छी तरह फेंट लें ताकि यह स्मूद हो जाए। इसमें हल्दी और शहद डालकर अच्छे से मिलाएं। क्रीमी टेक्सचर बन जाने पर इसे छोटे जार में स्टोर करें (फ्रिज में रखना बेहतर है)। हर रात चेहरे पर लगाकर 15 मिनट मसाज करें और छोड़ दें। सुबह चेहरा वॉश करें।

और पढ़ें - गरबा में स्टाइल भी और सेफ्टी भी? चनिया चोली के लिए फुटवियर चुनते वक्त न करें ये 5 मिस्टेक्स

बादाम तेल और शीया बटर नाइट क्रीम 

बादाम तेल विटामिन A, E से भरपूर होता है, जो स्किन को रिपेयर करता है और झुर्रियों को कम करता है। शीया बटर डीप मॉइस्चराइजिंग एजेंट है, जिससे ड्राई स्किन को खास फायदा मिलता है। 1 बड़ा चम्मच शीया बटर लें, 1 छोटा चम्मच बादाम तेल और 3-4 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल चुनें। डबल बॉयलर मेथड से शीया बटर को हल्का पिघला लें। इसमें बादाम तेल और लैवेंडर ऑयल मिलाएं। अच्छे से मिक्स करके ठंडा होने दें। ठंडा होने पर ये क्रीमी टेक्सचर में बदल जाएगी। अब सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाकर 5 मिनट हल्की मसाज करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर
भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज