Garba Footwear Mistakes to Avoid: गरबा सीजन में अक्सर डांडिया और गरबा खेलने वाली लड़कियां आउटफिट, मेकअप और जूलरी तो परफेक्ट चुनती हैं, लेकिन फुटवियर चुनते वक्त मात खा जाती हैं। ऐसे में हम गरबा फुट वियर से जुड़े 5 गलतियां बताएंगे, जिससे आपको बचना है।
गरबा का सीजन शुरू हो चुका है। चमचमाती चनिया-चोली, झूमरदार ज्वेलरी और खूबसूरत मेकअप के साथ अगर सही फुटवेयर न हो, तो पूरा लुक अधूरा लगता है। लेकिन यहां सर्फ स्टाइल ही मायने नहीं रखता, बल्कि आराम और सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है, क्योंकि गरबा गीत के सुर-ताल सुनते ही पांव झूमने लगता है। रातभर गरबा खेलने में घंटों तक डांस करना पड़ता है, और ऐसे में अगर फुटवियर सही न चुना जाए तो पैरों में छाले, दर्द या चोट लगना आम है। इसलिए गरबा खेलने के शौकीन फुटवेयर चुनना भी उतना ही जरूरी है, जितना चनिया चोली चुनना, क्योंकि अगर पैरों फुटवियर के कारण चोट लगी तो दूसरे दिन गरबा खेलना मुश्किल हो सकती है।
हाई हील्स का ओवरडोज
गरबा नाइट में लड़कियां अक्सर हील्स पहनकर ग्रेसफुल लगने की कोशिश करती हैं। लेकिन घंटों तक डांस करते समय हाई हील्स से बैलेंस बिगाड़ सकती हैं। गिरने या टखना मुड़ने का खतरा भी बढ़ जाता है। स्टाइल चाहिए तो वेज हील्स या लो-किटन हील्स चुनें, जो पैरों को सपोर्ट भी दें और फैशन स्टेटमेंट भी बनाए रखें।
इसे भी पढ़ें- फेस नहीं फुटवियर देखेंगे सब ! हील्स छोड़ सलवार सूट संग पहनें ये 3 फुटवियर
स्लिपरी सोल्स की गलती

चमकदार लेकिन स्लिपरी सोल वाले फुटवेयर डांस फ्लोर पर फिसलने का रिस्क बढ़ाते हैं। गरबा में स्टेप्स तेज और एनर्जेटिक होते हैं, इसलिए फुटवियर का ग्रिप अच्छा होना चाहिए। हमेशा रबर सोल या एंटी-स्लिप बेस वाले सैंडल या शूज चुनें ताकि हर मूवमेंट स्मूथ और सेफ हो।
नया फुटवेयर सीधे पहनना
अक्सर लोग गरबा नाइट के लिए नए फुटवेयर खरीदते हैं और उसी दिन पहली बार पहनते हैं। इससे पैरों में छाले पड़ सकते हैं या फिर उंगलियों में कट लग सकता है, क्योंकि नया फुटवेयर जल्दी पैरों के शेप में सेट नहीं होता। बेहतर होगा कि आप इवेंट से कुछ दिन पहले नए फुटवेयर को थोड़ा-थोड़ा पहनकर उसे पैरों के हिसाब से एडजस्ट कर लें।
इसे भी पढ़ें- Footwear Fashion Guide: बर्बाद ना करें स्टाइल, किस आउटफिट पर कौनसा फुटवियर पहनें?
बहुत टाइट या बहुत ढीला फिट
अगर फुटवेयर ढीला है तो डांस करते वक्त बार-बार निकल सकता है और अगर बहुत टाइट है तो ब्लड सर्कुलेशन पर असर डालकर पैरों का दर्द बढ़ा सकता है। गरबा जैसी एक्टिव डांसिंग में फुटवेयर का सही फिट बहुत जरूरी है। सही साइज और स्ट्रैप्स वाले फुटवेयर ही चुनें ताकि डांस फ्लोर पर बार-बार एडजस्ट न करना पड़े।
सिर्फ स्टाइल पर ध्यान देना
कई बार लोग फुटवियर सिर्फ आउटफिट मैच करने के लिए पहनते हैं, लेकिन कम्फर्ट और ड्यूरेबिलिटी को नजरअंदाज कर देते हैं। याद रखें, गरबा नाइट फैशन शो नहीं बल्कि एनर्जी और मूवमेंट का फेस्टिवल है। इसलिए फुटवेयर ऐसा हो जो आपके पैरों को सपोर्ट दे और लंबे समय तक पहनने में परेशानी न हो।
