
आजकल लोग केमिकल शैम्पू की जगह नेचुरल और हर्बल ऑप्शन ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में शैम्पू जिंजर प्लांट (Shampoo Ginger Plant / Zingiber Zerumbet) घर पर उगाना आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसके फूलों से निकलने वाला जेल जैसा आइटम बिल्कुल शैम्पू जैसा काम करता है। यह न सिर्फ बालों को साफ और शाइनी बनाता है, बल्कि डैंड्रफ, हेयर फॉल और स्कैल्प इरिटेशन को भी कम करता है। खास बात यह है कि इसे एक बार घर में लगा लेने पर आप सालों तक महंगे शैम्पू पर खर्च करने से बच सकते हैं। शैम्पू जिंजर प्लांट घर में उगाने के 5 आसान स्टेप्स।
यह पौधा गर्म और नमी वाले वातावरण में जल्दी पनपता है। इसे आधा धूप और आधी छांव (partial shade) में रखना सबसे अच्छा रहता है। मिट्टी ढीली और जैविक खाद से भरपूर (well-drained, fertile soil) होनी चाहिए।
और पढ़ें - लाल सलवार कमीज दुपट्टा सेट, 9 दिन नवरात्रि के लिए कमाल डिजाइन
शैम्पू जिंजर प्लांट जड़ों (rhizome) से उगाया जाता है, बीज से नहीं। किसी नर्सरी या गार्डन सेंटर से इसका राइजोम लें। लगाने से पहले इसे 1 दिन छांव में सुखा लें ताकि यह जल्दी अंकुरित हो सके।
गमला कम से कम 12–14 इंच गहरा होना चाहिए। राइजोम को मिट्टी में 2–3 इंच गहराई पर लगाएं। ऊपर से हल्की मिट्टी डालकर अच्छी तरह पानी दें।
और पढ़ें - गरबा डांस में होगी आसानी, लॉन्ग आवर्स के लिए चुनें 5 प्लेटफॉर्म हील्स
पौधे को ज्यादा पानी चाहिए, लेकिन पानी का जमाव नहीं होना चाहिए। गर्मियों में हफ्ते में 3–4 बार और सर्दियों में 1–2 बार पानी दें। हर 30–40 दिन में ऑर्गेनिक खाद (जैसे कम्पोस्ट या वर्मी कम्पोस्ट) डालें।
जब पौधा बड़ा हो जाएगा तो इसमें लाल रंग के पाइनकोन जैसे फूल आएंगे। इन फूलों को हल्के से दबाने पर जेल जैसी तरल (natural shampoo) निकलती है। इस तरल को सीधे बालों और स्कैल्प पर लगाया जा सकता है। यह शैम्पू आपके बालों को नेचुरली सिल्की, डैंड्रफ-फ्री और स्ट्रॉन्ग बनाता है।