
डाइनिंग टेबल सिर्फ खाना खाने की जगह नहीं होती, बल्कि यह आपके घर का एक अहम हिस्सा होती है। यहां पूरा परिवार साथ बैठता है, मेहमानों का स्वागत होता है और आपकी लाइफस्टाइल का भी अंदाजा इसी से लगता है। लेकिन जब बाजार में ढेरों डिजाइंस, मटीरियल और शेप आते हैं, तो सही डाइनिंग टेबल चुनना मुश्किल हो जाता है। आइए जानें कुछ जरूरी बातें और ऑप्शन, जो आपके लिए सही रहेगा।
सबसे पहले अपने डाइनिंग एरिया की साइज और शेप देखें। अगर आपके घर में डाइनिंग एरिया छोटा है, तो राउंड टेबल या स्क्वायर टेबल बेस्ट रहती हैं। इससे जगह भी कम लगती है और मूवमेंट में दिक्कत नहीं आती। अगर आपके पास स्पेस बड़ा है, तो रेक्टेंगुलर (लंबी) टेबल चुनें। ये क्लासिक लुक देती है और ज्यादा लोगों के बैठने की सुविधा देती है।
डाइनिंग टेबल का मटीरियल उसकी लाइफ और लुक दोनों तय करता है। आप इन 4 में से कोई एक ऑप्शन अपने घर और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।
टेबल के साथ चेयर का डिज़ाइन और कम्फर्ट सबसे जरूरी है। सबसे पहले चेयर का बैक सपोर्ट अच्छा होना चाहिए। वहीं कुशनिंग हो तो और भी बेहतर। साथ ही अगर घर छोटा है तो बेंच स्टाइल चेयर भी जगह बचाती है और लुक में भी ट्रेंडी लगती है।
और पढ़ें - छोटा घर अंदर से लगेगा Big! 5 Decor Ideas से बनाएं स्पेशियस!
अगर 1BHK या छोटे फ्लैट में रहते हैं, तो फोल्डेबल टेबल बेस्ट रहती हैं। इन्हें यूज के बाद फोल्ड कर सकते हैं जिससे स्पेस सेविंग होती है। मार्केट में वुडन और मेटल दोनों में फोल्डेबल टेबल के ऑप्शन मिल जाते हैं।
डाइनिंग टेबल का कलर आपके घर के इंटीरियर से मैच होना चाहिए। अगर वॉल्स डार्क हैं तो लाइट कलर की टेबल लें। वुडन फ्लोरिंग हो तो उससे मैचिंग टेबल अच्छी लगेगी। ग्लास टेबल हर तरह के इंटीरियर को एलिगेंट टच देती है।
और पढ़ें - सिर्फ ऑक्सीजन नहीं, क्लास भी देंगे ये इंडोर प्लांट्स ! ऐसे करें होम डेकोर
मार्केट में डाइनिंग टेबल 5000 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक आती हैं। पहले तय करें आपको किस रेंज में टेबल चाहिए। मटीरियल, डिजाइन और ब्रांड के अनुसार कीमत तय करें।
आजकल मार्केट में ये लेटेस्ट डिजाइंस ट्रेंड में हैं। इसमें ये 4 सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।