
घर को सुंदर बनाने के लिए लोग इंडोर प्लांट (Indoor Plants) लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ हाउस प्लांट ऐसे भी होते हैं जो दिखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं पर सेहत के लिए जहर साबित हो सकते हैं। ये खासकर बच्चों और पालतू जानवरों के लिए खतरनाक होते हैं। अगर आपके घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हैं तो इन पौधों को बिल्कुल भी न रखें। अगर रखना ही है तो उन्हें ऊंचाई पर रखें या ऐसी जगह लगाएं जहां बच्चे और जानवर पहुंच न सकें। पौधों को सजावट के साथ-साथ सेहत के लिए भी सुरक्षित चुनना जरूरी है, वरना ये घर की पॉजिटिव एनर्जी की जगह नेगेटिविटी फैला सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 7 पौधों के बारे में जिन्हें घर से तुरंत हटा देना चाहिए।
जी हां, मनी प्लांट भले ही लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इसके पत्तों में कैल्शियम ऑक्सलेट क्रिस्टल होते हैं, जो पालतू जानवरों या बच्चों के मुंह में चले जाएं तो सांस लेने में तकलीफ, उल्टी, मुंह में सूजन जैसी दिक्कतें कर सकते हैं। अगर घर में छोटे बच्चे या डॉगी-कैट्स हैं तो इसे ऊंचाई पर ही रखें।
इसे ‘Dumb Cane’ भी कहते हैं। इसके पत्तों में जहरीला रस होता है जो त्वचा पर लग जाए तो जलन और खुजली करता है। मुंह में चले जाने पर जीभ सुन्न हो सकती है और गला बंद होने का खतरा भी रहता है। ये पौधा बच्चों और पालतू जानवरों के लिए बेहद खतरनाक है।
और पढ़ें - 50 साल की फुरसत पाओ, एकबार गार्डन में लगाओ ये 5 Plants
स्नेक प्लांट दिखने में स्टाइलिश लगता है और एयर प्यूरिफायर के तौर पर भी पॉपुलर है, लेकिन इसके पत्ते खाने से मतली, डायरिया और पेट दर्द जैसी समस्या हो सकती है। खासकर अगर पालतू जानवर इसे चबा लें तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना पड़ सकता है।
शांति और सुंदरता का प्रतीक मानी जाने वाली पीस लिली के पत्तों और फूलों में भी कैल्शियम ऑक्सलेट पाया जाता है। इसे खाने से उल्टी, जी मिचलाना, मुंह और गले में जलन की समस्या हो सकती है। बच्चों और बिल्लियों के लिए यह पौधा ज़हरीला है।
इसके बड़े-बड़े पत्ते बहुत सुंदर लगते हैं, लेकिन इसमें भी जहरीले तत्व होते हैं। अगर गलती से इसके पत्ते मुंह में चले जाएं तो गला सूज सकता है, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। यह भी कैल्शियम ऑक्सलेट का ही कारण होता है।
और पढ़ें - घर पर धनिया कैसे उगाएं? 9 स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे काम आसान
फिलोडेंड्रॉन पौधा अक्सर घरों और ऑफिस डेकोर में यूज होता है। लेकिन ये भी जहरीला है। इसके पत्ते या तना खाने से उल्टी, गले और मुंह में जलन और डायरिया हो सकता है।
ये पौधा बाहर ज्यादा लगाया जाता है लेकिन कुछ लोग इसे इंडोर भी रखते हैं। इसका हर हिस्सा – पत्ता, फूल, तना – जहर होता है। खाने से हार्ट बीट स्लो हो सकती है, उल्टी, बेहोशी और जान जाने तक का खतरा हो सकता है।