ग्रीसी और मटमैले हो गए हैं घर के स्विच बोर्ड, बिना पानी के 4 तरह से करें साफ

सार

घर के गंदे और चिपचिपे स्विच बोर्ड्स को साफ करना अब आसान! जानिए 4 जबरदस्त तरीके, बिना पानी, सिर्फ़ 5 मिनट में चमकाएं अपने स्विच बोर्ड।

लाइफस्टाइल डेस्क: घर में इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट को ऑपरेट करने के लिए स्विच बटन दिए रहते हैं। लेकिन लंबे समय तक बार-बार स्विच बटन का इस्तेमाल करने से यह मटमैले हो जाते हैं और किचन में लगें स्विच बोर्ड में तो ग्रीस भी जम जाती है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि इन ग्रीसी और गंदे हुए स्विच बोर्ड को हम कैसे साफ करें? क्योंकि अगर आप इसे पानी से साफ करते हैं तो करंट लगने का और स्विच बटन खराब होने का टेंशन भी रहता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चार ऐसे आसान हैक जिससे आप स्विच बोर्ड को इजीली 5 मिनट में साफ कर सकते हैं।

बिना पानी के इस तरह साफ करें स्विच बोर्ड

सबसे पहले घर के सारे स्विच को बंद कर दें या मेन पावर ऑफ करें, फिर एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लें। इसमें रबिंग एल्कोहल डालें और हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें। आप देखेंगे कि 2 से 3 मिनट में ही यह नए जैसे चमकने लगेंगे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- 1500 का काम अब 5 रु में ! घर पर साड़ी ऐसे करें ड्राई क्लीन

गैस स्टोव के सामने की टाइल्स हो गई है, चिपचिपी और गंदी, इन 3 तरीकों से करें साफ

बेकिंग सोडा और विनेगर से करें साफ

बेकिंग सोडा और विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें। इसे ग्रीसी और गंदे स्विच बोर्ड पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक के लिए रहने दें, फिर एक सूखे कपड़े से इसे साफ कर लें।

डिश वॉश सोप और नींबू का रस

एक कटोरी में एक चम्मच बर्तन धोने वाला लिक्विड सोप डालें, फिर इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस घोल को बोर्ड पर 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें, फिर इसे स्पंज की मदद से रगड़कर साफ कर लें। आप देखेंगे कि आसानी से आपके ग्रीसी और मटमैले स्विच बोर्ड साफ हो जाएंगे।

ब्रश और वैक्यूम क्लीनर

स्विच के कोनों और किनारों की गंदगी साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रिसल वाले पुराने टूथ ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो इसका छोटा अटैचमेंट लगाकर धूल को खींच लें।

और पढ़ें- बिना आयरन के झटपट कपड़े प्रेस करने के 5 कमाल के तरीके, चुटकियों में होगी इस्त्री

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन