सालों-साल चमकता रहेगा बाथरूम ! इन 5 हैक्स से करें सफाई

Published : Jan 05, 2025, 06:05 PM IST
What is the difference between bathroom washroom and restroom

सार

बाथरूम की सफाई अब होगी आसान! सिंपल टिप्स और ट्रिक्स से चमकाएं अपना बाथरूम। नल, सिंक, शीशा, टब और बाल्टी सब कुछ होगा साफ। जानें, कैसे करें आसानी से बाथरूम की सफाई।

लाइफस्टाइल डेस्क। बाथरूम साफ करना किसी टास्क से कम नहीं है। कई बार तरह-तरह की चीजें और ट्रिक्स अपनाने के बाद भी ये गंदा ही रह जाता है। इतना ही नहीं अगर ज्यादा दिन तक सफाई न की जाये तो और खराब हो जाता है। अगर आप भी मेहनत करने के बाद भी वॉशरूम गंदा से परेशान रहती हैं तो अब बेफ्रिक हो जाइए। दरअसल, हम आपके लिए बिल्कुल सिंपल चीजें लेकर आये हैं। जो बेहद काम आएंगी।

1) नल पर लगे दाग कैसे साफ करें?

अगर नल पर दाग लग गए हैं और रगड़ने के बाद भी नहीं जा रहे हैं तो थोड़ा सा कोलगेट पेस्ट लेकर नलों के ऊपर लगाकर छोड़ दें। बाथरूम में जितनी भी स्टील एक्सेसरीज हैं उन्हें साफ करने के लिए आप कोलेगट का यूज कर सकती हैं। इससे दाग कुछ मिनटों में साफ हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- पहली बार Pets पालने वाले फॉलो करें 3 टिप्स,पालतू की देखभाल में नहीं होगी परेशानी

2) सिंक कैसें करें साफ ?

वहीं, अगर सिंक गंदा हो गया है तो इसे साफ करने के लिए किसी क्लींजर की बजाय डिशवॉसर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बहुत अच्छे से काम करता है। साथ में थोड़ा से सोडा या फिर विनेगर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से सिंक से बदबू नहीं आती और न बैक्टिरिया पनपते हैं।

3) प्लास्टिक नल कैसे साफ करें?

इससे इतर यदि घर में प्लास्टिक नल हैं तो इन्हें साफ करने के लिए आप कोलगेट की बजाय मीठा सोडा और थोड़ा से विनेगर इस्तेमाल करें। ये 7-8 मिनट लगाकर छोड़ दें और फिर इसे हल्के गरम पानी से साफ करें। 

ये भी पढ़ें- ठंड में ड्रैंडफ नहीं करेगा परेशान, केले करेगा कमाल ! बस यूं करें इस्तेमाल

4) बाथरूम का शीशा कैसे करें करें?

बाथरूम में लगा शीशा अक्सर पानी के छिट्टों और छोटी-छोटी चीजों से गंदा हो जाता है। इसे साफ करने के लिए डिर्जेंट या फिर किसी भी केमिकल सा इस्तेमाल करने से बचे। वरना शीशे की क्वालिटी खराब हो सकती है। इससे इतर आप हल्के गरम पानी के छींटें शीशे पर मारे और इसे किसी पेपर से साफ करें।

5) चिकनी टब-बाल्टी कैसे साफ करें?

अक्सर बाथरूम्स में बाल्टी और टब रखे जाते हैं। अगर इनकी सफाई न की जाये तो ये अंदर से चिकने हो जाते और नीचे की ओर मैल जमने लगता है। आप इसे साफ करने के लिए थोड़ा सा डिटर्जेंट, मीठा सोडा और विनेगर का यूज करें।

ये भी पढ़ें- शेविंग के बाद पुरुष जरूर करें ये 4 काम, चेहरा देखते ही पत्नी का मूड होगा फ्रेश

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी