सार
हेल्थ डेस्क. शेविंग के बाद अक्सर पुरुषों के चेहरे रैशेज, खुजली या फिर कट लगने से जलन होने लगती है। इसकी वजह से कई बार चेहरा खराब दिखने लगता है, लेकिन इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसे तरीके हैं, जिसे अपनाकर पुरुष शेविंग के बाद अपने चेहरे चमका सकते हैं और इससे उन्हें न जलन होगी और न ही उनके चेहरे पर कोई दाग धब्बे नजर आएंगे। इतना ही नहीं उनकी त्वचा खिली-खिली भी नजर आएगी। आइए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में...
1. शेविंग के बाद लगाएं नारियल तेल
यदि किसी पुरुष को शेविंग करने के बाद चेहरे पर बहुत ज्यादा जलन या फिर खुजली हो रही है, तो इसे दूर करने के लिए उन्हें तुरंत नारियल का तेल अपने फेस पर लगा लेना चाहिए। इससे उन्हें राहत मिलेगी। बता दें कि नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। इससे त्वचा चमक भी जाती है।
ये भी पढ़ें...
ठंड में ड्रैंडफ नहीं करेगा परेशान, केले करेगा कमाल ! बस यूं करें इस्तेमाल
2. फेस के लिए ऐलोवेरा जेल भी फायदेमंद
शेविंग करने के बाद यदि पुरुष को किसी भी तरह की परेशानी हो रही है, तो इसके लिए वे फेस पर एलोवेरा जेल का भी यूज कर सकते हैं। एलोवेरा जेल लगाने से ठंड़क मिलती है और ये स्किन को हाइड्रेट भी करता है।
3. फिटकरी है सबसे ज्यादा असरदार
शेविंग के बाद जिस चीज को लगाने से सबसे ज्यादा फायदा होता है वो है फिटकरी। एंटीबैक्टीरियल-एंटीफंगल गुणों से भरी फिटकरी को फेस पर लगाने से बहुत रिलीफ मिलता है। शेविंग के बाद इसे फेस पर हल्के-हल्के हाथों से लगाने से जलन और खुजली नहीं होती है। इतना ही नहीं अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आए हैं, तो फिटकरी लगाने से फटाफट ठीक हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें...
सिर्फ 20 मिनट साइकिल चलाइए और देखिए शरीर में चमत्कारी बदलाव!
4. शेविंग के बाद फेस पर लगाएं बर्फ
शेविंग के बाद फेस पर होने वाली जलन से यदि तुरंत रिलीफ चाहिए तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है बर्फ। बर्फ को चेहरे पर लगाने से थोड़ी ही देर में इसका असर नजर आने लगता है।