सेफ्टी पिन से नहीं फटेगी पतली साड़ी-चुन्नी, इस तरह फिक्स करें प्रॉब्लम

शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी-दुपट्टा सेफ्टी पिन से फट जाता है? परेशान ना हों! ये 5 आसान हैक्स से बचायें अपने कपड़ों को। बटन, बिंदी, पॉलिथीन, मोती या सेलो टेप - जानें कैसे करें इस्तेमाल।

लाइफस्टाइल डेस्क: साड़ी दुपट्टे को सिक्योर करने के लिए आप भी सेफ्टी पिन का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, लेकिन कई बार शिफॉन-जॉर्जेट या लाइट फैब्रिक की चुनरी या साड़ी पर सेफ्टी पिन लगाने से इसका फैब्रिक खराब हो जाता है या फिर बीच से फट जाता है। ऐसे में अक्सर महिलाओं का सवाल रहता है कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम पतली साड़ी और दुपट्टे पर सेफ्टी पिन भी लगा सके और इसे फटने से भी बचा सके? तो चलिए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे अमेजिंग हैक जिसकी मदद से आप दुपट्टे और साड़ी को सेफ्टी पिन से फटने से बचा सकते हैं।

पतली चुन्नी और साड़ी पर ऐसे लगाएं सेफ्टी पेन

बटन का करें इस्तेमाल

Latest Videos

अगर आपकी साड़ी या दुपट्टा लाइट फैब्रिक का है, तो आप इसे लगाने से पहले सेफ्टी पिन में एक बटन लगा सकते हैं। आप चाहे तो कोई कलरफुल या ट्रेंडी बटन ले सकते हैं।

बिंदी का करें इस्तेमाल

माथे पर लगाने वाली गोल बिंदी का इस्तेमाल भी आप चुन्नी और साड़ी को फटने से बचाने के लिए कर सकते हैं। बस सेफ्टी पिन में एक बिंदी को डाल दें और फिर इसे अपने कपड़े पर लगाएं। ऐसा करने से कपड़ा सेफ्टी पिन में फसता भी नहीं है और फटता भी नहीं है।

ये भी पढ़ें- गैस स्टोव के सामने की टाइल्स हो गई है, चिपचिपी और गंदी, इन 3 तरीकों से करें साफ

Old Saree को दें नया रूप, गीता कपूर से लें एस्थेटिक आउटफिट Tips

पॉलिथीन के टुकड़े का करें इस्तेमाल

साड़ी और दुपट्टे को फटने से बचाने के लिए आप सेफ्टी पिन पर छोटा सा पॉलिथीन का टुकड़ा या टिशू पेपर का टुकड़ा लपेटकर फंसा सकते हैं। ऐसा करने से भी आपकी लाइटवेट चुन्नी या साड़ी फटेगी नहीं।

मोतियों का करें इस्तेमाल

अगर आप सेफ्टी पिन से दुपट्टा और साड़ी को बचाना चाहते हैं और एक एसथेटिक लुक भी चाहते हैं, तो फिर लगाने से पहले एक छोटा सा मोती बीच में फंसा लें और फिर इसे कपड़ों में लगा लें।

सेलो टेप का करें इस्तेमाल

घर में इस्तेमाल होने वाले सेलो टेप के एक छोटे से टुकड़े को फोल्ड करके थोड़ा सा मोटा कर लीजिए और फिर इस टुकड़े को सेफ्टी पिन में फंसा दीजिए। इसके बाद अपनी साड़ी या दुपट्टे पर लगाएं। ऐसा करने से भी दुपट्टा फसता नहीं है।

और पढे़ं- 1500 का काम अब 5 रु में ! घर पर साड़ी ऐसे करें ड्राई क्लीन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI