लाइफस्टाइल डेस्क: साड़ी दुपट्टे को सिक्योर करने के लिए आप भी सेफ्टी पिन का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, लेकिन कई बार शिफॉन-जॉर्जेट या लाइट फैब्रिक की चुनरी या साड़ी पर सेफ्टी पिन लगाने से इसका फैब्रिक खराब हो जाता है या फिर बीच से फट जाता है। ऐसे में अक्सर महिलाओं का सवाल रहता है कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम पतली साड़ी और दुपट्टे पर सेफ्टी पिन भी लगा सके और इसे फटने से भी बचा सके? तो चलिए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे अमेजिंग हैक जिसकी मदद से आप दुपट्टे और साड़ी को सेफ्टी पिन से फटने से बचा सकते हैं।
बटन का करें इस्तेमाल
अगर आपकी साड़ी या दुपट्टा लाइट फैब्रिक का है, तो आप इसे लगाने से पहले सेफ्टी पिन में एक बटन लगा सकते हैं। आप चाहे तो कोई कलरफुल या ट्रेंडी बटन ले सकते हैं।
बिंदी का करें इस्तेमाल
माथे पर लगाने वाली गोल बिंदी का इस्तेमाल भी आप चुन्नी और साड़ी को फटने से बचाने के लिए कर सकते हैं। बस सेफ्टी पिन में एक बिंदी को डाल दें और फिर इसे अपने कपड़े पर लगाएं। ऐसा करने से कपड़ा सेफ्टी पिन में फसता भी नहीं है और फटता भी नहीं है।
Old Saree को दें नया रूप, गीता कपूर से लें एस्थेटिक आउटफिट Tips
पॉलिथीन के टुकड़े का करें इस्तेमाल
साड़ी और दुपट्टे को फटने से बचाने के लिए आप सेफ्टी पिन पर छोटा सा पॉलिथीन का टुकड़ा या टिशू पेपर का टुकड़ा लपेटकर फंसा सकते हैं। ऐसा करने से भी आपकी लाइटवेट चुन्नी या साड़ी फटेगी नहीं।
मोतियों का करें इस्तेमाल
अगर आप सेफ्टी पिन से दुपट्टा और साड़ी को बचाना चाहते हैं और एक एसथेटिक लुक भी चाहते हैं, तो फिर लगाने से पहले एक छोटा सा मोती बीच में फंसा लें और फिर इसे कपड़ों में लगा लें।
सेलो टेप का करें इस्तेमाल
घर में इस्तेमाल होने वाले सेलो टेप के एक छोटे से टुकड़े को फोल्ड करके थोड़ा सा मोटा कर लीजिए और फिर इस टुकड़े को सेफ्टी पिन में फंसा दीजिए। इसके बाद अपनी साड़ी या दुपट्टे पर लगाएं। ऐसा करने से भी दुपट्टा फसता नहीं है।