Hindi

Old Saree को दें नया रूप, गीता कपूर से लें एस्थेटिक आउटफिट Tips

Hindi

प्रिंटेड अनईवन शॉर्ट कुर्ता

पुरानी मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी से आप इस तरह का स्टनिंग कुर्ता पीस बनवा सकती हैं। गीता कपूर की तरह आप लूज पैटर्न में प्रिंटेड अनईवन शॉर्ट कुर्ता बनवाकर इसे प्लाजो के साथ वियर करें।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न अब्रैला कुर्ता-शरारा

गीता कपूर के इस स्टनिंग आउटफिट से आप आइडिया ले सकती हैं। उनका आप पुराना लहरिया साड़ी से ऐसा अब्रैला कुर्ता-शरारा पैटर्न वाला पीस बनवा सकती हैं। इसे लेस के साथ सजाएं।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

बंधेज स्कर्ट-कुर्ता सेट

बंधेज साड़ी हर औरत से पास होती है और इसे पहनकर एक टाइम के बाद हर कोई बोर हो जाता है। आप इसे रीयूज करने के लिए ऐसा बंधेज स्कर्ट-कुर्ता सेट बनवा सकती हैं। इससे लुक स्टनिंग बन जाएगा।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

प्लेन रैप स्टाइल ड्रेस

पुरानी सादा साड़ी को यूज करना चाहती हैं तो आप गीता कपूर के इस आउटफिट से आउडिया ले सकती हैं। उनका ये प्लेन रैप स्टाइल ड्रेस कमाल का लग रहा है। इसे लेगिंग या प्लाजो के साथ पहनें।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram
Hindi

प्रिंटेड कफ्तान कुर्ता शरारा सेट

पुरानी प्रिंटेड साड़ी को नया रूप देना है तो इस आउटफिट को देखें। आप चाहें तो गीता कपूर की तरह ऐसा प्रिंटेड कफ्तान कुर्ता शरारा सेट बनवा सकती हैं। इससे लुक में चार-चांद लग जाएंगे।

Image credits: Geeta Kapoor/instagram

2-in-1 Jhumka लगेंगे अतिसुंदर, Gold छोड़ चुनें ऐसे किफायती Earrings

500 का सूट भी लगेगा हजारों का, कैरी करें Phulkari Dupatta की ये डिजाइन

जेठानी करेगी क्रिएटीविटी की तारीफ! ब्लाउज आस्तीन में करवाएं ये 6 काम

बेल्ट के साथ इन 5 तरह से करें साड़ी ड्रेप, मिलेगा क्लासी लुक!