साड़ी के साथ बेल्ट पहनकर अपने लुक को दें नया ट्विस्ट! डॉली जैन से सीखें बैक-टू-फ्रंट, फ्रंट पल्लू, स्कर्ट स्टाइल समेत 5 आसान तरीके और दिखें स्टाइलिश।
ये स्टाइल इस तरह की क्रश साड़ी के लिए स्टाइलिश तरीका है, इसमें नॉर्मल साड़ी पहनें और पल्लू को आगे से पीछे की ओर ऐसे लपेटते हिए बीच से बेल्ट लगा लें पल्लू में प्लीट्स नहीं बनाना है।
पहले स्कर्ट स्टाइल पेटीकोट पहनें और फ्रंट में पैर की लंबाई तक साड़ी का प्लू बना लें। फिर साड़ी को 5 प्लीट में पेटीकोट में बीच से फिक्स करें और पल्लू को पीछे टक कर बेल्ट बांध लें।
स्कर्ट स्टाइल साड़ी और बेल्ट पहनने के लिए सकर्ट वाली पेटीकोट पहनें और उसमें साड़ी को 5 प्लीट में बारी-बारी पेटीकोट संग फिक्स करें। अब नॉरमल पल्लू लेकर पिन लगाएं और बेल्ट पहन लें।
साड़ी संग बेल्ट पहनने का ये तरीका बहुत सिंपल है, इसके लिए नॉर्मल साड़ी पहनें और पल्लू को एक पीन से परत-दर-परत टक करते हुए कंधे में फिक्स करें। अब एक बेल्ट से साड़ी को सेट कर लें।
मॉर्डन स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग में आप साड़ी को नॉर्मल पहन लें, फिर पल्लू के एक छोर को पकड़कर गले से बांध लें और उसे पिन से टक कर लें। अब साड़ी को बेल्ट से सेट करते हुए फिक्स कर लें।