Hindi

बेल्ट के साथ इन 5 तरह से करें साड़ी ड्रेप, मिलेगा क्लासी लुक!

Hindi

साड़ी के साथ बेल्ट कैसे पहनें?

साड़ी के साथ बेल्ट पहनकर अपने लुक को दें नया ट्विस्ट! डॉली जैन से सीखें बैक-टू-फ्रंट, फ्रंट पल्लू, स्कर्ट स्टाइल समेत 5 आसान तरीके और दिखें स्टाइलिश।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक टू फ्रंट स्टाइल

ये स्टाइल इस तरह की क्रश साड़ी के लिए स्टाइलिश तरीका है, इसमें नॉर्मल साड़ी पहनें और पल्लू को आगे से पीछे की ओर ऐसे लपेटते हिए बीच से बेल्ट लगा लें पल्लू में प्लीट्स नहीं बनाना है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट पल्लू स्टाइल

पहले स्कर्ट स्टाइल पेटीकोट पहनें और फ्रंट में पैर की लंबाई तक साड़ी का प्लू बना लें। फिर साड़ी को 5 प्लीट में पेटीकोट में बीच से फिक्स करें और पल्लू को पीछे टक कर बेल्ट बांध लें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कर्ट स्टाइल

स्कर्ट स्टाइल साड़ी और बेल्ट पहनने के लिए सकर्ट वाली पेटीकोट पहनें और उसमें साड़ी को 5 प्लीट में बारी-बारी पेटीकोट संग फिक्स करें। अब नॉरमल पल्लू लेकर पिन लगाएं और बेल्ट पहन लें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल स्टाइल

साड़ी संग बेल्ट पहनने का ये तरीका बहुत सिंपल है, इसके लिए नॉर्मल साड़ी पहनें और पल्लू को एक पीन से परत-दर-परत टक करते हुए कंधे में फिक्स करें। अब एक बेल्ट से साड़ी को सेट कर लें। 

Image credits: Instagram
Hindi

मॉर्डन स्टाइल

मॉर्डन स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग में आप साड़ी को नॉर्मल पहन लें, फिर पल्लू के एक छोर को पकड़कर गले से बांध लें और उसे पिन से टक कर लें। अब साड़ी को बेल्ट से सेट करते हुए फिक्स कर लें।

Image credits: Instagram

मायके संग ससुराल में दिखाएं टशन, रॉयलटी से पहनें Tusser Silk Saree

कचरा नहीं बेहद काम है केले का छिलका, इन 5 अमेजिंग तरीकों से करें Reuse

2025 में हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 जींस+पैंट्स, लगेंगी HI-FI

अनुपमा का प्यार और किंजल का स्टाइल ! पहनें ये Fancy Suit Designs