Hindi

कचरा नहीं बेहद काम है केले का छिलका, इन 5 अमेजिंग तरीकों से करें Reuse

Hindi

केले के छिलके का दोबारा इस्तेमाल कैसे करें?

अक्सर लोग केला खाने के बाद केले के छिलके को पेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे फेंकने से बढ़िया है आप इसका उपयोग घर में कई चीजों के लिए कर सकते हैं, चलिए जानते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

घरेलू सफाई के लिए

केले का छिलका जूतों, धातु के बर्तनों या लेदर के जूतों को चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। केले के छिलके को रगड़ने के बाद साफ कपड़े से पोंछ लें, सामान साफ हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

दांतों की चमक बढ़ाने के लिए

छिलके के अंदरूनी हिस्से से दांतों को हल्के से रगड़ें। इससे दांत नेचुरली साफ हो सकते हैं। आप छिलके से दांतों को रगड़ते हुए ज्यादा बल न लगाएं, नहीं तो मसूड़े को चोट लग सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चमकदार त्वचा के लिए

स्किन केयर के लिए केले का छिलका इस्तेमाल करें। ये त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों को कम करने में सहायक है। छिलके के अंदरूनी हिस्से को चेहरे पर रगड़ें और 10-15 मिनट बाद धो लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कीट नियंत्रण के लिए

केले के छिलके का उपयोग नेचुरल तरीके से कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है। इसे छोटे टुकड़ों में काटकर गार्डन में रखें, यह कीड़े भगाने में मदद करेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पौधों के लिए खाद

केले के छिलके में पोटैशियम और फॉस्फोरस की भरपूर मात्रा होती है, जो पौधों के ग्रोथ के लिए जरूरी है। इसे पानी में भिगोकर उसका घोल बनाकर पौधों में डालें, पौधों को बहुथ फायदा मिलेगा।

Image credits: Pinterest

2025 में हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 जींस+पैंट्स, लगेंगी HI-FI

अनुपमा का प्यार और किंजल का स्टाइल ! पहनें ये Fancy Suit Designs

स्टाइलिश और कंफर्टेबल: बिना Bra के Blouse पहनने के 6 स्मार्ट तरीके

गले से ज्यादा पैरों पर टिकेगी नजर ! अभी खरीदें ऐसी चांदी की पायल