कचरा नहीं बेहद काम है केले का छिलका, इन 5 अमेजिंग तरीकों से करें Reuse
Other Lifestyle Jan 03 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
केले के छिलके का दोबारा इस्तेमाल कैसे करें?
अक्सर लोग केला खाने के बाद केले के छिलके को पेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे फेंकने से बढ़िया है आप इसका उपयोग घर में कई चीजों के लिए कर सकते हैं, चलिए जानते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
घरेलू सफाई के लिए
केले का छिलका जूतों, धातु के बर्तनों या लेदर के जूतों को चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। केले के छिलके को रगड़ने के बाद साफ कपड़े से पोंछ लें, सामान साफ हो जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
दांतों की चमक बढ़ाने के लिए
छिलके के अंदरूनी हिस्से से दांतों को हल्के से रगड़ें। इससे दांत नेचुरली साफ हो सकते हैं। आप छिलके से दांतों को रगड़ते हुए ज्यादा बल न लगाएं, नहीं तो मसूड़े को चोट लग सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चमकदार त्वचा के लिए
स्किन केयर के लिए केले का छिलका इस्तेमाल करें। ये त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों को कम करने में सहायक है। छिलके के अंदरूनी हिस्से को चेहरे पर रगड़ें और 10-15 मिनट बाद धो लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कीट नियंत्रण के लिए
केले के छिलके का उपयोग नेचुरल तरीके से कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है। इसे छोटे टुकड़ों में काटकर गार्डन में रखें, यह कीड़े भगाने में मदद करेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पौधों के लिए खाद
केले के छिलके में पोटैशियम और फॉस्फोरस की भरपूर मात्रा होती है, जो पौधों के ग्रोथ के लिए जरूरी है। इसे पानी में भिगोकर उसका घोल बनाकर पौधों में डालें, पौधों को बहुथ फायदा मिलेगा।