Hindi

अनुपमा का प्यार और किंजल का स्टाइल ! पहनें ये Fancy Suit Designs

Hindi

निधि शाह सलवार सूट कलेक्शन

अनुपमा शो में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह फैंस की फेवरेट हैं। वह एक्टिंग संग स्टाइल भी गजब का करती हैं। ऐसे में हम उनका सूट कलेक्शन लाये हैं। जिसे आप अप्सरा लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट

कम बजट में फैशनेबल दिखना है तो प्रिंटेड सलवार सूट से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक ये मिल जाएगा। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग इसे स्टाइल कर क्लासी बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनारकली सलवार सूट डिजाइन

जरी वर्क बॉर्डर पर ये अनारकली सूट फेस्टिव सीजन में रॉयल लुक देगा। किंजल ने मैचिंग दुपट्ट और चोकर नेकलेस पहना है। आप इसे हैवी इयररिंग्स और सेटल मेकअप संग स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट सलवार सूट डिजाइन

ठंड में वेलवेट सूट सर्दी से बचाने के साथ स्टाइल भी गजब का देते हैं। रेडीमेड कंट्रास्ट कलर में ऐसे सूट डिजाइन्स 2000 रु तक मिल जायेंगे। जिसे आप मिनिमल ज्वेलरी संग रिक्रिएट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वर्क सलवार सूट डिजाइन

जरी वर्क सूट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप इसे हर फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। वैसे तो ये शरारा के साथ आते हैं। आप इसे एंकल लेंथ पेंट के साथ वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टिशू सिल्क सलवार सूट

टिशू सिल्क सलवार सूट थोडे महंगे होते हैं। इनमे हैंड प्रिंट कढ़ाई और जरी का काम होता है। आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। सोबर+स्टाइल के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रानी पिंक बनारसी सलवार सूट

गोटा-पट्टी से हटकर आप इस तरह के लेस वर्क बनारसी सूट चुनें। ये आजकल बहुत ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टा संग वियर करें। रेंज के अकॉर्डिंग इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest

स्टाइलिश और कंफर्टेबल: बिना Bra के Blouse पहनने के 6 स्मार्ट तरीके

गले से ज्यादा पैरों पर टिकेगी नजर ! अभी खरीदें ऐसी चांदी की पायल

भतीजी के छेदन में बुआ दें छोटी 7 Gold Earring, मायके में होगी तारीफ

Masculine Body भी लगेगी ग्रेसफुल, चुनें Gul Panag से पंजाबी सूट डिजाइन