अनुपमा शो में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह फैंस की फेवरेट हैं। वह एक्टिंग संग स्टाइल भी गजब का करती हैं। ऐसे में हम उनका सूट कलेक्शन लाये हैं। जिसे आप अप्सरा लगेंगी।
कम बजट में फैशनेबल दिखना है तो प्रिंटेड सलवार सूट से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक ये मिल जाएगा। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग इसे स्टाइल कर क्लासी बना सकती हैं।
जरी वर्क बॉर्डर पर ये अनारकली सूट फेस्टिव सीजन में रॉयल लुक देगा। किंजल ने मैचिंग दुपट्ट और चोकर नेकलेस पहना है। आप इसे हैवी इयररिंग्स और सेटल मेकअप संग स्टाइल करें।
ठंड में वेलवेट सूट सर्दी से बचाने के साथ स्टाइल भी गजब का देते हैं। रेडीमेड कंट्रास्ट कलर में ऐसे सूट डिजाइन्स 2000 रु तक मिल जायेंगे। जिसे आप मिनिमल ज्वेलरी संग रिक्रिएट करें।
जरी वर्क सूट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप इसे हर फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। वैसे तो ये शरारा के साथ आते हैं। आप इसे एंकल लेंथ पेंट के साथ वियर करें।
टिशू सिल्क सलवार सूट थोडे महंगे होते हैं। इनमे हैंड प्रिंट कढ़ाई और जरी का काम होता है। आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। सोबर+स्टाइल के लिए एकदम परफेक्ट है।
गोटा-पट्टी से हटकर आप इस तरह के लेस वर्क बनारसी सूट चुनें। ये आजकल बहुत ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टा संग वियर करें। रेंज के अकॉर्डिंग इसे खरीद सकती हैं।