भतीजी के छेदन में बुआ दें छोटी 7 Gold Earring, मायके में होगी तारीफ
Other Lifestyle Jan 03 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
हार्ट शेप गोल्ड इयरपिन
लड़कियों के छेदन के दौरान गोल्ड की स्टाइलिश इयररिंग्स गिफ्ट कर बुआ वाहवाही लूट सकती हैं। सफेद नग में हार्ट शेप गोल्ड इयर पिन आप आधा या 1 ग्राम गोल्ड में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बो हूप इयररिंग
अगर आप भतीजी को सोने की बालियां देना चाहती हैं तो प्लेन बाली के बजाय बो डिजाइन की नग वाली बाली चुनें। ये देखने में बेहद गॉर्जियस लगती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हनी बी डिजाइन इयरपिन
बच्चों के कानों में हैवी नहीं बल्कि छोटे और फंकी डिजाइन वाले इयररिंग अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो गोल्ड की हनी बी डिजाइन इयरपिन खरीदें।
Image credits: pinterest
Hindi
एप्पल डिजाइन इयरपिन
एप्लल के डिजाइन वाली इयरपिन के किनारे सफेद नग का इस्तेमाल किया गया है जो इसे आकर्षक लुक दे रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टार डिजाइन हूप
अगर आप बालियों में डिजाइन देख रही है तो स्टार डिजाइन के हूप पसंद करें। इसमें आपको सेंटर में सफेद नग का लुक पसंद आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्क्वायर शेप हूप
आप मोटी गोल्ड की बालियों में स्क्वायर शेप डिजाइन वाले हूप पसंद कर भतीजी और परिवार को खुश कर देंगी।