लड़कियों के छेदन के दौरान गोल्ड की स्टाइलिश इयररिंग्स गिफ्ट कर बुआ वाहवाही लूट सकती हैं। सफेद नग में हार्ट शेप गोल्ड इयर पिन आप आधा या 1 ग्राम गोल्ड में खरीद सकती हैं।
अगर आप भतीजी को सोने की बालियां देना चाहती हैं तो प्लेन बाली के बजाय बो डिजाइन की नग वाली बाली चुनें। ये देखने में बेहद गॉर्जियस लगती हैं।
बच्चों के कानों में हैवी नहीं बल्कि छोटे और फंकी डिजाइन वाले इयररिंग अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो गोल्ड की हनी बी डिजाइन इयरपिन खरीदें।
एप्लल के डिजाइन वाली इयरपिन के किनारे सफेद नग का इस्तेमाल किया गया है जो इसे आकर्षक लुक दे रहा है।
अगर आप बालियों में डिजाइन देख रही है तो स्टार डिजाइन के हूप पसंद करें। इसमें आपको सेंटर में सफेद नग का लुक पसंद आएगा।
आप मोटी गोल्ड की बालियों में स्क्वायर शेप डिजाइन वाले हूप पसंद कर भतीजी और परिवार को खुश कर देंगी।