लोहड़ी पर कुड़ी लगेगी पटाखा, 1K में बनवा लें सोनम बाजवा से ट्रेंडी सूट
Hindi

लोहड़ी पर कुड़ी लगेगी पटाखा, 1K में बनवा लें सोनम बाजवा से ट्रेंडी सूट

लोहड़ी पर कॉपी करें सोनम बाजवा से स्टनिंग लुक्स
Hindi

लोहड़ी पर कॉपी करें सोनम बाजवा से स्टनिंग लुक्स

13 जनवरी को लोहड़ी पर आप पंजाबी कुड़ी लगना चाहती हैं, लेकिन पटियाला सलवार नहीं पहनना चाहती, तो इस तरीके का ब्लैक ओवर साइज लॉन्ग कुर्ता पहन सकती हैं, जिसके ऊपर गोल्डन जरी वर्क है।

Image credits: Instagram
प्लेन कुर्ता विद हैवी चुन्नी
Hindi

प्लेन कुर्ता विद हैवी चुन्नी

लोहड़ी पर यंग गर्ल्स पर मैजेंटा पिंक कलर का स्पेगेटी स्ट्रैप वाला प्लेन कुर्ता बहुत अच्छा लगेगा। इसके साथ ऑर्गेंजा चुन्नी कैरी करें, जिसमें गोल्डन बॉर्डर और बूटियां दी हुई है।

Image credits: Instagram
व्हाइट ए लाइन सूट करें ट्राई
Hindi

व्हाइट ए लाइन सूट करें ट्राई

लोहड़ी पर एकदम रॉयल और क्लासी लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके से बंद गले का ए लाइन कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ चूड़ीदार सलवार पहनें और टिशू की प्लेन चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

टील ब्लू पटियाला सूट

पंजाबी लड़कियों पर पटियाला सूट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप फुल स्लीव्स में जरी वर्क किया हुआ टील ब्लू कलर का कुर्ता और पटियाला सलवार पहनें और शिफॉन की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वूलन सूट करें ट्राई

लोहड़ी के मौके पर काफी ठंड होती है। ऐसे में आप ग्रीन एंब्रॉयडरी वाला वूलन कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का फ्लेयर प्लाजो और मल्टी कलर चुन्नी वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्लाजो कुर्ता

ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स नेकलाइन वर्क वाले कुर्ते के साथ आप स्ट्रेट कट प्लाजो पैंट और ब्लैक कलर की बूटी वाली चुन्नी कैरी करके रॉयल पंजाबन लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बांधनी प्रिंट कुर्ता

सोनम बाजवा की तरह एकदम वाइब्रेंट लुक के लिए आप पर्पल कलर में व्हाइट बांधनी प्रिंट वाला कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ ऑर्गेंजा चुन्नी और लेगिंग्स कैरी करें।

Image credits: Instagram

शरारा संग शॉर्ट कुर्ती का फैशन पुराना, 7 नए Style देंगे मॉर्डन लुक

पुरानी प्लास्टिक बॉटल को यूज करने के 7 अमेजिंग DIY Hacks

ससुराल में लाडली जमाएगी धाक ! 5 ग्राम में बनवाएं ये Gold Bangles

बिखरा नहीं रहेगा सजने का सामान, इस्तेमाल करें 5 तरह के Makeup Bag