शरारा संग शॉर्ट कुर्ती का फैशन पुराना, 7 नए Style देंगे मॉर्डन लुक
Other Lifestyle Jan 03 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
केप शरारा सेट
पिंक प्लेन शरारा सेट के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज और केप स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप भी शॉर्ट कुर्ती छोड़ शरारा के साथ ब्लाउज और लॉन्ग केप वियर कर पार्टी लुक में रेडी हो सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बेज क्रॉप टॉप के साथ शरारा
अगर आप कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं तो एथनिक लुक छोड़ शरारा के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप वियर करें। बेज कलर के शरारा के साथ लूज स्लीव्स टॉप आपको मॉडर्न लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पेम्प्लम ऑफ शोल्डर टॉप संग शरारा
मिरर वर्क शरारा को अगर आप पेम्प्लम ऑफ शोल्डर टॉप संग वेयर तो बेहद क्लासी लगेंगी। आप साथ में मैचिंग बैग भी कैरी कर सकती हैं। लाइट ज्वेलरी ऐसे लुक को एनहेंस कर देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर ब्लाउज और शरारा
अगर आपके पास कॉलर वाला ब्लाउज है तो उसके साथ मैचिंग शरारा सेट पहनें। शरारा सेट की लटकन और कानों में स्टेटमेंट रिंग से लुक पूरा करें।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल लेयर अनारकली सूट
शरारा सेट सिर्फ शॉर्ट कुर्तियों के लिए ही नहीं बने हैं। आप डबल लेयर अनारकली सूट संग शरारा सेट पहन शादी फंक्शन में छा जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पफ स्लीव ब्लाउज संग शरारा
आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन के ब्लाउज मिलते हैं। आप कलरफुल पफ स्लीव लॉन्ग ब्लाउज के साथ भी शरारा सेट पहन जबरदस्त दिख सकती हैं।