पिंक प्लेन शरारा सेट के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज और केप स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप भी शॉर्ट कुर्ती छोड़ शरारा के साथ ब्लाउज और लॉन्ग केप वियर कर पार्टी लुक में रेडी हो सकती हैं।
अगर आप कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं तो एथनिक लुक छोड़ शरारा के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप वियर करें। बेज कलर के शरारा के साथ लूज स्लीव्स टॉप आपको मॉडर्न लुक देगी।
मिरर वर्क शरारा को अगर आप पेम्प्लम ऑफ शोल्डर टॉप संग वेयर तो बेहद क्लासी लगेंगी। आप साथ में मैचिंग बैग भी कैरी कर सकती हैं। लाइट ज्वेलरी ऐसे लुक को एनहेंस कर देगी।
अगर आपके पास कॉलर वाला ब्लाउज है तो उसके साथ मैचिंग शरारा सेट पहनें। शरारा सेट की लटकन और कानों में स्टेटमेंट रिंग से लुक पूरा करें।
शरारा सेट सिर्फ शॉर्ट कुर्तियों के लिए ही नहीं बने हैं। आप डबल लेयर अनारकली सूट संग शरारा सेट पहन शादी फंक्शन में छा जाएंगी।
आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन के ब्लाउज मिलते हैं। आप कलरफुल पफ स्लीव लॉन्ग ब्लाउज के साथ भी शरारा सेट पहन जबरदस्त दिख सकती हैं।