Hindi

बिखरा नहीं रहेगा सजने का सामान, इस्तेमाल करें 5 तरह के Makeup Bag

Hindi

खरीदें डिफरेंट टाइप के मेकअप बैग

ड्रेसिंग टेबल पर इधर-उधर बिखरा मेकअप का सामान ना तो दिखने में अच्छा लगता है और ना ही मेकअप के दौरान सही समय पर चीजें मिलती हैं। इसके लिए आपके पास मेकअप बैग होना बहुत जरूरी है।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट मेकअप बैग

मार्केट में कॉस्मेटिक बैग या मेकअप पाउच कई तरह के मिलते हैं। अगर आपके पास कम मेकअप का समान है तो आप वेलवेट मेकअप बैग ले सकती हैं। इसमें आप मेकअप प्रोडक्ट आसानी से रख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉस्मेटिक ऑर्गेनाइजर पाउच

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को ऑर्गेनाइज करके रखना चाहती हैं तो कॉस्मेटिक ऑर्गेनाइजर पाउच खरीदें। इस पर आप आसानी से मेकअप ब्रश, मस्कारा, आईशैडो आदि को सेट करके पैक कर लें।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंड मेकअप बैग

अगर ट्रैवल करने जा रही हैं तो आपके पास स्टाइलिश मेकअप बैग जरूर होना चाहिए। छोटा और सीक्वेन वर्क वाला कलरफुल मेकअप बैक आप कम दाम में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट हार्ट प्रिंट मेकअप बैग

मेकअप बैग खरीदने के लिए ज्यादा रु खर्च नहीं करना तो आप कम बजट वाले ट्रांसपेरेंट प्रिंटेड प्लास्टिक मेकअप बैग भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको बाहर से ही मेकअप का सारा सामान दिख जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर मेकअप बैग

मेकअप का सामान ज्यादा होने पर डबल लेयर मेकअप बैग खरीदें। आपको दो अलग से ऑर्गेनाइजर मिलेंगे जिसमें ज्यादा सामान रख सकती हैं।

Image credits: pinterest

5.2 इंच गर्ल लगेगी टॉल, स्टाइल करें Mithila Palkar सी 8 साड़ी

गालों की लाली होगी और लाल, जब रेड साड़ी पर पहनेंगी मॉडर्न ब्लाउज

सर्दी में नहीं लगेगी ठंड, बालों में इन 5 तरीके से लगाएं मेहंदी

2025 के 7 ट्रेंडी नेकलेस डिज़ाइन: क्या आप तैयार हैं?