सर्दी में नहीं लगेगी ठंड, बालों में इन 5 तरीके से लगाएं मेहंदी
Hindi

सर्दी में नहीं लगेगी ठंड, बालों में इन 5 तरीके से लगाएं मेहंदी

ठंड में सफेद बाल नहीं करें फ्लॉन्ट
Hindi

ठंड में सफेद बाल नहीं करें फ्लॉन्ट

ठंड में अक्सर लोग सर्दी जुकाम होने के डर से बालों में मेहंदी या डाई नहीं करते हैं। जिसकी वजह से उनका सफेद बाल दिखने लगता है। जिससे लोग परेशान रहते हैं।

Image credits: social media
सर्दी में बालों में कैसे लगाएं मेहंदी
Hindi

सर्दी में बालों में कैसे लगाएं मेहंदी

अगर आप अपने सफेद बालों से परेशान है तो फिर हम यहां पर आपको 5 हैक्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप इस मौसम में भी मेहंदी आसानी से लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
मेहंदी लगाने के बाद धूप में बैठे
Hindi

मेहंदी लगाने के बाद धूप में बैठे

मेहंदी लगाने के बाद आप धूप में बैठ जाएं। जिससे आपको ठंड नहीं लगेगी। 45 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो दें। ज्यादा देर मेहंदी नहीं रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गर्म पानी में मिलाकर लगाएं मेहंदी

रात में आप थोड़े से पानी में मेहंदी को भिगोएं। लगाने से पहले उसमें गर्म पानी मिलाकर लगाएं।ऐसे करने से सिर को गर्माहट मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

रूम हीटर में बैठकर लगाएं

मेहंदी लगाने के बाद आप रूम हीटर में बैठ सकते हैं। इससे मेहंदी सूखेगी भी और ठंड भी नहीं लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

नारियल तेल के साथ मेहंदी

नारियल तेल बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। मेहंदी पाउडर में नारियल तेल मिलाएं। थोड़ा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें। फिर बालों में अप्लाई करें।

Image credits: social media
Hindi

चाय और कॉफी के साथ मेहंदी

चाय और कॉफी बालों को नेचुरल रंग देते हैं और ठंड से बचाने में मदद करते हैं। आप चाय या कॉफी के पानी में मेहंदी को घोलकर बालों में अप्लाई करें।

Image credits: social media

2025 के 7 ट्रेंडी नेकलेस डिज़ाइन: क्या आप तैयार हैं?

Pixie Hair पर खूब खिलेंगे गुल पनाग के एथनिक लुक, गर्ल्स दिखेंगी क्लासी

दिलों में बजेगी गिटार,पार्टी में Blouse Back Design पहन दिखें जानदार !

सस्ते में बनेगी महंगी बात, नन्ही परी को पहनाएं ये 7 चूड़ियों की डिजाइन