दिलों में बजेगी गिटार,पार्टी में Blouse Back Design पहन दिखें जानदार !
Other Lifestyle Jan 02 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
सिंपल ब्लाउज डिजाइन
बैकलेस ब्लाउज प्लेन से लेकर हैवी साड़ी को बोल्ड लुक देता है। आप भी ब्लाउज सिलवाने की सोच रही हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ब्लाउज बैक डिजाइन
रिवीलिंग लुक पसंद नहीं है तो आप ब्लाउज बैकल डिजाइन में इस तरह से मोती की लड़ियां लगवा सकती हैं। ये बहुत ज्यादा गॉर्जियस लुक देती है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज की कई वैरायटी मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
पान शेप में ऐसा बैकलेस ब्लाउज पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगेगी। ये स्लीवकट और फुल स्लीव दोनों में जानदार लगेगा। आप गला कंफर्ट के हिसाब से छोटा-बड़ा रखवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रॉस नेक ब्लाउज डिजाइन
ट्राइंगल शेप पर क्रॉस नेक ब्लाउज बहुत सेसी लुक देता है। साड़ी अगर हल्की है तो आप ऐसा ब्लाउज पहन इसे भारी लुक दे सकती हैं। टेलर भैय 500 रु तक ऐसे ब्लाउज सिल देंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
टाइनोट ब्लाउज डिजाइन
टाइनोट ब्लाउज डिमांड में है। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ क्लासी लगता है। आप चाहे तो बीच में भी बटरशेप देते हुए नोट लगवा सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लाउज डिजाइन लेटेस्ट
2025 में ज्वेलरी बैकलेस ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप चेन जरी पट्टी और झुमकियों की मदद से इसे बनवा सकती हैं। हालांकि ऐसे ब्लाउज रेडीमेड नहीं मिलेंगे, आपको इन्हें स्टिच कराना पड़ेगा।
Image credits: social media
Hindi
फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन
कटआउट स्टाइल पर ये ब्लाउज यूनिक लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। जहां स्लीव्स के साथ राउंड नेक भी दिया गया है। बैक में एक्स्ट्रा लेयर के साथ बो टाई नोट लगी है।