Hindi

सस्ते में बनेगी महंगी बात, नन्ही परी को पहनाएं ये 7 चूड़ियों की डिजाइन

Hindi

घुंघरू वाली चूड़ियां

हाथी मुंह वाली ये चांदी की चूड़ियां घुंघरू के साथ है, जो कि कम दाम में आ जाएगी और इसे आप की सो देने के लिए भी खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

काली मोती वाली चांदी की चूड़ियां

सोने का बजट नहीं है, तो आप चांदी की चूड़ियां भी बेटी के लिए खरीद सकते हैं। काली मोती के साथ आप बेटी नजर से बचा सकते हैं और चांदी की चूड़ियां पहनाने से अध्यात्मिक लाभ मिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

काली मोतियों वाली सुनहरी चूड़ियां

काली मोती की चूड़ियां सालों से लोग अपने बच्चों को पहनाते हैं, इसके लेकर ये मान्यता है कि बच्चों को बुरी नजर से बचाई जा सके।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन एडजस्टेबल चूड़ियां

एडजस्टेबल बैंगल की ये डिजाइन सिर्फ सुंदर है, बल्की इसे पहनाने का एक फायदा भी है। जो कि ये है कि आप इसके साइज को कम ज्यादा कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नजरिया चूड़ी

नजरिया चूड़ी की बात करें तो इसे एविल आई वाली चूड़ी भी कहा जाता है, जो आजकल मार्केट में खूब मिल रहा है। बेटी को नजर से बचाने के लिए चूड़ी की ये डिजाइन बहुत प्यारी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क चूड़ियां

पर्ल वर्क वाली चूड़ियों की ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है, मोती वाली चूड़ी न सिर्फ सुंदर दिखती है, बल्की इसके अध्यात्मिक लाभ भी मिलता है।

Image credits: Pinterest

ननद कहेगी मॉर्डन भाभी ! लोहड़ी पर पहनें ऐसे Woolen Salwar Suit

फैशन डीवा दिखना हैं तो बॉडीकॉन ड्रेस में ट्राय करें Monalisa का लुक

सर्दियों की साड़ी-लहंगे को दें लग्जरी लुक, बनवाएं High Neck Blouse!

सुहागन को पहली नजर में पसंद आएंगे Rose Gold मंगलसूत्र, चुनें 7 डिजाइन