सस्ते में बनेगी महंगी बात, नन्ही परी को पहनाएं ये 7 चूड़ियों की डिजाइन
Other Lifestyle Jan 02 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
घुंघरू वाली चूड़ियां
हाथी मुंह वाली ये चांदी की चूड़ियां घुंघरू के साथ है, जो कि कम दाम में आ जाएगी और इसे आप की सो देने के लिए भी खरीद सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
काली मोती वाली चांदी की चूड़ियां
सोने का बजट नहीं है, तो आप चांदी की चूड़ियां भी बेटी के लिए खरीद सकते हैं। काली मोती के साथ आप बेटी नजर से बचा सकते हैं और चांदी की चूड़ियां पहनाने से अध्यात्मिक लाभ मिलता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
काली मोतियों वाली सुनहरी चूड़ियां
काली मोती की चूड़ियां सालों से लोग अपने बच्चों को पहनाते हैं, इसके लेकर ये मान्यता है कि बच्चों को बुरी नजर से बचाई जा सके।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन एडजस्टेबल चूड़ियां
एडजस्टेबल बैंगल की ये डिजाइन सिर्फ सुंदर है, बल्की इसे पहनाने का एक फायदा भी है। जो कि ये है कि आप इसके साइज को कम ज्यादा कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नजरिया चूड़ी
नजरिया चूड़ी की बात करें तो इसे एविल आई वाली चूड़ी भी कहा जाता है, जो आजकल मार्केट में खूब मिल रहा है। बेटी को नजर से बचाने के लिए चूड़ी की ये डिजाइन बहुत प्यारी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल वर्क चूड़ियां
पर्ल वर्क वाली चूड़ियों की ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है, मोती वाली चूड़ी न सिर्फ सुंदर दिखती है, बल्की इसके अध्यात्मिक लाभ भी मिलता है।