पीले सोने के बजाय आजकल रोज गोल्ड का चलन काफी बढ़ गया है। आप कम कीमत में 18K के डिजाइनर मंगलसूत्र पसंद कर सकती हैं।
मंगलसूत्र में सिर्फ काले मोती ही न देखें बल्कि पेंडेंट का डिजाइन भी खास चुनें। आप बटरफ्लाई डिजाइन रोज गोल्ड मंगलसूत्र पहन फैशनेबल दिखेंगी।
गोल्ड रोज मंगलसूत्र में आपको कम काले मोती वाला डिजाइन भी मिल जाएगा। ऐसे मंगलसूत्र में डबल चेन होती है जो इसे हैवी लुक देती है।
अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो सफेद नग और रोज गोल्ड कॉम्बिनेशन वाले मंगलसूत्र आप पसंद कर सकती हैं। ये दिखने में सोबर लुक देंगे।
आजकल गोल्ड चेन डिजाइन में भी मंगलसूत्र मिल रहे हैं। आप कुछ टेंड्री मंगलसूत्र की तलाश कर रही हैं तो लीफ डिजाइन मंगलसूत्र बेस्ट ऑप्शन रहेंगे।
फ्लोरल लुक के साथ टेंपल शेप पेंडेंट वाले मंगलसूत्र में रोज गोल्ड का थोड़ा इस्तेमाल किया गया है। काले मोती की कड़ियों में भी सोने का यूज किया गया है।
बच्चा होने पर भाभी नेग में दें 1 ग्राम की गोल्ड ईयरिंग्स, ननद होगी खुश
ब्रेडेड या बन नहीं, साड़ी-लहंगा के लिए चुनें अदिति राव से हेयरस्टाइल!
खाली हाथ न करें बिटिया को विदा ! हाथों से पहनाएं Gold Hoop Earrings
खुले बाल हो या पोनीटेल, ठंड में कमाल लुक देंगे 7 वेलवेट हेयर एसेसरीज