Hindi

सुहागन को पहली नजर में पसंद आएंगे Rose Gold मंगलसूत्र, चुनें 7 डिजाइन

Hindi

18K में रोज गोल्ड मंगलसूत्र

पीले सोने के बजाय आजकल रोज गोल्ड का चलन काफी बढ़ गया है। आप कम कीमत में 18K के डिजाइनर मंगलसूत्र पसंद कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन मंगलसूत्र

मंगलसूत्र में सिर्फ काले मोती ही न देखें बल्कि पेंडेंट का डिजाइन भी खास चुनें। आप बटरफ्लाई डिजाइन रोज गोल्ड मंगलसूत्र पहन फैशनेबल दिखेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

डबल चेन रोज गोल्ड मंगलसूत्र

गोल्ड रोज मंगलसूत्र में आपको कम काले मोती वाला डिजाइन भी मिल जाएगा। ऐसे मंगलसूत्र में डबल चेन होती है जो इसे हैवी लुक देती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन मंगलसूत्र

अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो सफेद नग और रोज गोल्ड कॉम्बिनेशन वाले मंगलसूत्र आप पसंद कर सकती हैं। ये दिखने में सोबर लुक देंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन मंगलसूत्र

आजकल गोल्ड चेन डिजाइन में भी मंगलसूत्र मिल रहे हैं। आप कुछ टेंड्री मंगलसूत्र की तलाश कर रही हैं तो लीफ डिजाइन मंगलसूत्र बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

टेंपल शेप मंगलसूत्र

फ्लोरल लुक के साथ टेंपल शेप पेंडेंट वाले मंगलसूत्र में रोज गोल्ड का थोड़ा इस्तेमाल किया गया है। काले मोती की कड़ियों में भी सोने का यूज किया गया है। 

Image credits: pinterest

बच्चा होने पर भाभी नेग में दें 1 ग्राम की गोल्ड ईयरिंग्स, ननद होगी खुश

ब्रेडेड या बन नहीं, साड़ी-लहंगा के लिए चुनें अदिति राव से हेयरस्टाइल!

खाली हाथ न करें बिटिया को विदा ! हाथों से पहनाएं Gold Hoop Earrings

खुले बाल हो या पोनीटेल, ठंड में कमाल लुक देंगे 7 वेलवेट हेयर एसेसरीज