Hindi

खुले बाल हो या पोनीटेल, ठंड में कमाल लुक देंगी 7 वेलवेट हेयर एसेसरीज

Hindi

वेलवेट बो क्लिप

सर्दियों में बालों को स्टाइल करने के लिए आपको कठिन हेयरस्टाइल बनाने की जरूरत नहीं। आप वेलवेट हेयर क्लिप खुले बालों में लगाकर भी स्टाइलिंग क्वीन दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क वेलवेट हेयरबैंड

अगर पार्टी में जा रही हैं तो खुले बालों के साथ आप स्टोन और पर्ल वर्क वाले वेलवेट हेयर बैंड लगा सकती हैं। ये दिखने में रॉयल लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट ग्रीन हेयरबैंड

अगर आप फैशनेबल हेयर एसेसरीज नहीं खरीदना चाहती तो वेलवेट सिंपल हेयर बैंड खरीद सकती हं। ये आपके किसी भी लुक के साथ परफेक्ट मैच देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट रबड़ बैंड

पोनीटेल बना रही हैं तो सिंपल रबर बैंड को हटा दें। आप कलरफुल वेलवेट रबर बैंड लगा सकती हैं। इसमें भी आप को हल्का एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

नॉट रेड हेयरबैंड

वेवी या कर्ली हेयर को गॉर्जियस लुक देना है तो नॉट वाले वेलवेट हेयर ब्रांड ट्राई करके देखें। ये छोटी उम्र की लड़कियों के साथ ही बड़ी लड़कियों पर भी परफेक्ट लुक देंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रेड स्टाइल हेयरबैंड

प्लेन के बजाय ब्रेड स्टाइल हेयरबैंड पार्टी वियर लुक के लिए वियर किए जा सकते हैं। आप चाहे तो ब्लैक कलर का हेयरबैंड खरीदें ताकि हर ड्रेस के साथ आसानी से वियर किया जा सकता है।

Image credits: pinterest

साड़ी से पीरियड के दाग हटाने के 4 आसान हैक्स

कुर्ती पहनने वाली हर गर्ल के पास होने चाहिए ये 7 बॉटम वियर

पंजाबी चूड़ा का हुआ फैशन आउट, ट्रेंड में है Rajwadi Chooda Design!

कभी नहीं होगा शरारा और गरारा सूट में कंफ्यूजन, समझें 8 पॉइंट्स में