सर्दियों में बालों को स्टाइल करने के लिए आपको कठिन हेयरस्टाइल बनाने की जरूरत नहीं। आप वेलवेट हेयर क्लिप खुले बालों में लगाकर भी स्टाइलिंग क्वीन दिख सकती हैं।
अगर पार्टी में जा रही हैं तो खुले बालों के साथ आप स्टोन और पर्ल वर्क वाले वेलवेट हेयर बैंड लगा सकती हैं। ये दिखने में रॉयल लुक देते हैं।
अगर आप फैशनेबल हेयर एसेसरीज नहीं खरीदना चाहती तो वेलवेट सिंपल हेयर बैंड खरीद सकती हं। ये आपके किसी भी लुक के साथ परफेक्ट मैच देंगे।
पोनीटेल बना रही हैं तो सिंपल रबर बैंड को हटा दें। आप कलरफुल वेलवेट रबर बैंड लगा सकती हैं। इसमें भी आप को हल्का एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगा।
वेवी या कर्ली हेयर को गॉर्जियस लुक देना है तो नॉट वाले वेलवेट हेयर ब्रांड ट्राई करके देखें। ये छोटी उम्र की लड़कियों के साथ ही बड़ी लड़कियों पर भी परफेक्ट लुक देंगे।
प्लेन के बजाय ब्रेड स्टाइल हेयरबैंड पार्टी वियर लुक के लिए वियर किए जा सकते हैं। आप चाहे तो ब्लैक कलर का हेयरबैंड खरीदें ताकि हर ड्रेस के साथ आसानी से वियर किया जा सकता है।