पंजाबी चूड़ा का हुआ फैशन आउट, ट्रेंड में है Rajwadi Chooda Design!
Other Lifestyle Jan 02 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें रजवाड़ी चूड़ा की डिजाइन
पंजाबी चूड़ा आउट, रजवाड़ी चूड़ा इन! गजरा, लटकन, नग-मोती, कुंदन वर्क जैसे डिजाइन्स से सजे ये चूड़े दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
गजरा बैंगल डिजाइन रजवाड़ी चूड़ा
गजरा बैंगल की ये डिजाइन रजवाड़ी चूड़ा खूबसूरत कड़ा के साथ रजवाड़ी चूड़ा की ये डिजाइन 3-4 कलर की है। इस हैवी गजरा बैंगल को आप ब्राइडल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लटकन डिजाइन रजवाड़ी बैंगल
लटकन डिजाइन ये ग्रीन रजवाड़ी बैंगल बेहद खूबसूरत और ट्रेडिश्नल है। इसे आप साड़ी, सूट, लहंगा और दूसरे आउटफिट के साथ पहनें और हाथों की खूबसूरती बढ़ा लें।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी रजवाड़ी बैंगल चूड़ा
राजस्थानी ब्राइड हो या दूसरी ब्राइड के लिए ये हैवी रजवाड़ी बैंगल चूड़ा बेहद खूबसूरत और हैवी है। इसे आप शादी या फिर पूजा, पार्टी या इवेंट के लिए पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नग-मोती डिजाइन रजवाड़ी बैंगल
नग-मोती डिजाइन रजवाड़ी बैंगल कि ये हैवी डिजाइन सिंपल और हैवी दोनों है। इसमें दो कड़ा और हैवी कंगन के साथ आता है।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंदन वर्क रजवाड़ी बैंगल
कुंदन वर्क रजवाड़ी बैंगल की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत है, इसे नई नवेली दुल्हन साड़ी या फिर लहंगा के साथ पहन सकती हैं।