पंजाबी चूड़ा का हुआ फैशन आउट, ट्रेंड में है Rajwadi Chooda Design!
Hindi

पंजाबी चूड़ा का हुआ फैशन आउट, ट्रेंड में है Rajwadi Chooda Design!

देखें रजवाड़ी चूड़ा की डिजाइन
Hindi

देखें रजवाड़ी चूड़ा की डिजाइन

पंजाबी चूड़ा आउट, रजवाड़ी चूड़ा इन! गजरा, लटकन, नग-मोती, कुंदन वर्क जैसे डिजाइन्स से सजे ये चूड़े दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।  

Image credits: Instagram
गजरा बैंगल डिजाइन रजवाड़ी चूड़ा
Hindi

गजरा बैंगल डिजाइन रजवाड़ी चूड़ा

गजरा बैंगल की ये डिजाइन रजवाड़ी चूड़ा खूबसूरत कड़ा के साथ रजवाड़ी चूड़ा की ये डिजाइन 3-4 कलर की है। इस हैवी गजरा बैंगल को आप ब्राइडल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
लटकन डिजाइन रजवाड़ी बैंगल
Hindi

लटकन डिजाइन रजवाड़ी बैंगल

लटकन डिजाइन ये ग्रीन रजवाड़ी बैंगल बेहद खूबसूरत और ट्रेडिश्नल है। इसे आप साड़ी, सूट, लहंगा और दूसरे आउटफिट के साथ पहनें और हाथों की खूबसूरती बढ़ा लें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी रजवाड़ी बैंगल चूड़ा

राजस्थानी ब्राइड हो या दूसरी ब्राइड के लिए ये हैवी रजवाड़ी बैंगल चूड़ा बेहद खूबसूरत और हैवी है। इसे आप शादी या फिर पूजा, पार्टी या इवेंट के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नग-मोती डिजाइन रजवाड़ी बैंगल

नग-मोती डिजाइन रजवाड़ी बैंगल कि ये हैवी डिजाइन सिंपल और हैवी दोनों है। इसमें दो कड़ा और हैवी कंगन के साथ आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन वर्क रजवाड़ी बैंगल

कुंदन वर्क रजवाड़ी बैंगल की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत है, इसे नई नवेली दुल्हन साड़ी या फिर लहंगा के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

कभी नहीं होगा शरारा और गरारा सूट में कंफ्यूजन, समझें 8 पॉइंट्स में

टॉल गर्ल पर फिदा होंगे लड़के! पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 हल्की साड़ी

संस्कारी बहू की मिलेगी पहचान ! संक्रांति पर चुनें Rakul Preet सी साड़ी

गेहुआ रंग की कुड़ियां लगेंगी कमाल, पहनें कशिश कपूर सी स्टनिंग ड्रेस