संस्कारी बहू की मिलेगी पहचान ! संक्रांति पर चुनें Rakul Preet सी साड़ी
Hindi

संस्कारी बहू की मिलेगी पहचान ! संक्रांति पर चुनें Rakul Preet सी साड़ी

बंधनी प्रिंट साड़ी
Hindi

बंधनी प्रिंट साड़ी

मकर संक्रांति पर रकुलप्रीत सिंह जैसी लाल बंधनी साड़ी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज हैवी इयररिंग्स गजरा लगाया है। बाजार में 1500 रु ऐसी साड़ी मिल जायेगी।

Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फेस्टिव सीजन चटख रंगों के बिना अधूरा है। आप रकुल सी हसीन दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। आप ब्रालेट या डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। मॉर्डन लुक के लिए जूलरी मिनिमल रखें।

Image credits: instagram
साटन साड़ी डिजाइन
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

फेस्टिवन सीजन या फिर पार्टी साटन साड़ी सेसी लुक देती है। पतले बॉर्डर वाली ये साड़ी 700-1000 रु तक मिल जायेगी। रकुल ने मिरर वर्क ब्लाउज पहना है आप चाहे तो हॉल्टर नेक चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी

ब्लैक साड़ी सदाबहार रहती है। इसे आप मकर संक्रांति में पहनकर हीरोइन से चमकेंगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2000 रु ये मिल जायेगी। आप फुल स्लीव या स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल साड़ी डिजाइन

यंग गर्ल्स के बीच मिनिमल लुक पॉपुलर हो रहा है। आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो रकुल सी साड़ी पहनकर स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी 500-700 रु में आराम से मिल जायेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

फेस्टिव में बनारसी साड़ी रॉयल लुक देती है। महफिल में अलग दिखना चाहती हैं इससे बेस्ट कुछ नहीं मिलेगा। आप गोल्डन ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहनें। ये अटायर में फ्यूजन जोड़ देगा। 

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

जॉर्जट साड़ी डिजाइन

मकर संक्रांति के लिए बजट कम हैं तो आप 500 रु में आने वाली ऐसी जॉर्जट साड़ी को ऑप्शन बनाएं। इसे आप सिल्वर ऑक्सीडेंट जूलरी और प्लेन ब्लाउज के साथ वियर करें। 

Image credits: Instagram

गेहुआ रंग की कुड़ियां लगेंगी कमाल, पहनें कशिश कपूर सी स्टनिंग ड्रेस

नहीं पड़ेगी हैवी नेकलेस की जरूरत, चौड़े बॉर्डर की 8 साड़ी से तन सजाएं

नई भाभी तुरंत हो जाएंगी इंप्रेस! ननद गिफ्ट दें Nora Fatehi सी 7 साड़ी

रोका से लेकर विदाई तक पहनें झील मेहता से सोबर लहंगा और साड़ी डिजाइंस