नई भाभी को अगर आप साड़ी गिफ्ट करना चाहती हैं तो ट्रेडीशनल की बजाय नोरा की तरह फैंसी साड़ियां चुनें। पीच ऑर्गेंजा साड़ी में सिल्वर लाइन लुक इसे खास बना रहा है।
ऑरेंज और ब्राउन शेड की साड़ी में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क इसे मॉर्डन लुक दे रहा है। नोरा ने हल्के फैब्रिक की साड़ी को खास बनाने के लिए डीप वी नेक ब्लाउज वियर किया है।
एंब्रॉयडरी व्हाइट ब्लाउज संग नोरा फतेही निऑन ग्रीन साड़ी में संस्कारी बहू नजर आ रही हैं। आप भाभी के लिए फ्लोरल डिजाइन वाली निऑन ग्रीन साड़ी चुनें।
भाभी को आप स्टाइलिश लुक देने के लिए प्री ड्रेप पर्पल प्लेन साटन साड़ी भी दे सकती हैं। साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज इन्हें कमाल लुक देते हैं।
आजकल सिल्क कलमकारी साड़ियों का फैशन खूब बढ़ चुका है। आप गिफ्ट के लिए ऐसी साड़ियां चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग बेल्ट गिफ्ट करना न भूलें।
नोरा फतेही ने पर्पल कलर की चमक वाली साड़ी पहनी है जो उन्हें सिजलिंग लुक दे रहा है। आप भी ऐसी साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन चुन भाभी को खुश कर सकती हैं।