Hindi

नई भाभी तुरंत हो जाएंगी इंप्रेस! ननद गिफ्ट दें Nora Fatehi सी 7 साड़ी

Hindi

पीच ऑर्गेंजा साड़ी

नई भाभी को अगर आप साड़ी गिफ्ट करना चाहती हैं तो ट्रेडीशनल की बजाय नोरा की तरह फैंसी साड़ियां चुनें। पीच ऑर्गेंजा साड़ी में सिल्वर लाइन लुक इसे खास बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी टिशू सिल्क साड़ी

ऑरेंज और ब्राउन शेड की साड़ी में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क इसे मॉर्डन लुक दे रहा है। नोरा ने हल्के फैब्रिक की साड़ी को खास बनाने के लिए डीप वी नेक ब्लाउज वियर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

निऑन ग्रीन साड़ी

एंब्रॉयडरी व्हाइट ब्लाउज संग नोरा फतेही निऑन ग्रीन साड़ी में संस्कारी बहू नजर आ रही हैं। आप भाभी के लिए फ्लोरल डिजाइन वाली निऑन ग्रीन साड़ी चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्री ड्रेप पर्पल प्लेन साटन साड़ी

भाभी को आप स्टाइलिश लुक देने के लिए प्री ड्रेप पर्पल प्लेन साटन साड़ी भी दे सकती हैं। साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज इन्हें कमाल लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क कलमकारी साड़ी

आजकल सिल्क कलमकारी साड़ियों का फैशन खूब बढ़ चुका है। आप गिफ्ट के लिए ऐसी साड़ियां चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग बेल्ट गिफ्ट करना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल शिमरी साड़ी

नोरा फतेही ने पर्पल कलर की चमक वाली साड़ी पहनी है जो उन्हें सिजलिंग लुक दे रहा है। आप भी ऐसी साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन चुन भाभी को खुश कर सकती हैं।

Image credits: instagram

रोका से लेकर विदाई तक पहनें झील मेहता से सोबर लहंगा और साड़ी डिजाइंस

पिस्ता के छिलके को यूज करने के 7 अमेजिंग हैक्स, बनाएं DIY क्राफ्ट

Blouse की स्लीव लेंथ छोटी हो जाए तो क्या करें? 7 Hacks से करें सब Fix

बिटिया की सास को कर दें खुश! आधा ग्राम में बनवाएं 7 लटकन Nose pin