Hindi

रोका से लेकर विदाई तक पहनें झील मेहता से सोबर लहंगा और साड़ी डिजाइंस

Hindi

तारक मेहता की सोनू की हुई शादी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता शादी के बंधन में बंध गई। अपनी शादी में उन्होंने बेहद खूबसूरत लाल रंग का लहंगा पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

झील मेहता के लहंगा लुक को करें कॉपी

अगर आपकी भी शादी होने वाली और आप झील की तरह झीलों सी खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो पेस्टल कलर में प्लेन लहंगा पहनें। इसके साथ लूज पैटर्न का पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड नेट साड़ी

आपकी भी शादी होने वाली हैं, तो आपके वार्डरोब में एक लाल रंग की नेट की साड़ी जरूर होनी चाहिए जिसमें शिमर वर्क किया हो। उसके साथ आप रेड कलर का हैवी फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रोका सेरेमनी में पहनें सिंपल लहंगा

रोका सेरेमनी में आप एकदम यंग गर्ल की तरह दिखना चाहती हैं, तो लाइट ब्लू कलर का लहंगा पहनें। इसके ऊपर व्हाइट कलर का थ्रेड वर्क है। उसके साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्दी में पहनें फ्लोरल प्रिंट साड़ी

अपने हल्दी के फंक्शन में आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो लाइट येलो कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहने, जिसमें फ्लोरल प्रिंट डिजाइन है। इसके साथ रेड कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज ग्रीन साड़ी

मेहंदी के फंक्शन में अगर आप डार्क ग्रीन कलर नहीं पहनना चाहती तो आप लाइट ऑरेंज बेस में ग्रीन बॉर्डर वाली साड़ी पहने और उसके साथ लाइट ग्रीन कलर का ही स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram

पिस्ता के छिलके को यूज करने के 7 अमेजिंग हैक्स, बनाएं DIY क्राफ्ट

Blouse की स्लीव लेंथ छोटी हो जाए तो क्या करें? 7 Hacks से करें सब Fix

बिटिया की सास को कर दें खुश! आधा ग्राम में बनवाएं 7 लटकन Nose pin

दिल हार बैठेंगे पतिदेव ! पार्टी में पहनें 8 Designer Kalamkari Saree