सिर्फ नोज रिंग नहीं नोज पिन भी दिखने में काफी फैशनेबल दिखती हैं। मयूर डिजाइन की लटकन वाली नोज पिन की लटकन में नीचे सफेद नग लगे हैं।
गोल्ड नोज पिन में आप कमल डिजाइन वाली पिन खास लगेगी। पर्ल ज्वेलरी के साथ ऐसे नोजपिन सोबर लुक देते हैं।
छोटे साइज की नोज पिन चुन रही हैं तो पेंटागोनल नोज पिन के डिफरेंट डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसी नोज पिन में आपको ग्रीन और रेड नग मिल जाएंगे।
हल्की नोज पिन खरीदनी है तो रेड स्टोन नोज पिन चुनें। आधे ग्राम से भी कम में मोती लटकन वाली नोज रिंग कम बजट में मिल जाएगी।
बड़े फेस में छोटी नोज पिन अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप पर्ल फ्लोरल डिजाइन नोज पिन चुनें। साथ में मोती लटकन दिखने में सुंदर लगेंगे।
गोल्ड और सफेद नग की छोटी नोज पिन सास के साथ ही नई बहू पर भी खूब फबेगी। तो नोज रिंग छोड़ आप यूनिक नोज पिन डिजाइन चुनें।