Hindi

बिटिया की सास को कर दें खुश! आधा ग्राम में बनवाएं 7 लटकन Nose pin

Hindi

मयूर डिजाइन नोज पिन

सिर्फ नोज रिंग नहीं नोज पिन भी दिखने में काफी फैशनेबल दिखती हैं। मयूर डिजाइन की लटकन वाली नोज पिन की लटकन में नीचे सफेद नग लगे हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल लटकन नोज पिन

गोल्ड नोज पिन में आप कमल डिजाइन वाली पिन खास लगेगी। पर्ल ज्वेलरी के साथ ऐसे नोजपिन सोबर लुक देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पेंटागोनल नोज पिन

छोटे साइज की नोज पिन चुन रही हैं तो पेंटागोनल नोज पिन के डिफरेंट डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसी नोज पिन में आपको ग्रीन और रेड नग मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

रेड स्टोन नोज पिन

हल्की नोज पिन खरीदनी है तो रेड स्टोन नोज पिन चुनें। आधे ग्राम से भी कम में मोती लटकन वाली नोज रिंग कम बजट में मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी लटकन नोज पिन

बड़े फेस में छोटी नोज पिन अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप पर्ल फ्लोरल डिजाइन नोज पिन चुनें। साथ में मोती लटकन दिखने में सुंदर लगेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन लटकन नोज पिन

गोल्ड और सफेद नग की छोटी नोज पिन सास के साथ ही नई बहू पर भी खूब फबेगी। तो नोज रिंग छोड़ आप यूनिक नोज पिन डिजाइन चुनें। 

Image credits: social media

दिल हार बैठेंगे पतिदेव ! पार्टी में पहनें 8 Designer Kalamkari Saree

ससुराल में दिखेंगी दोगुना Graceful, पहनें दो रंगों की 7 साड़ियां

चाणक्य नीति: इन खास संकेतों से समझें महिलाओं का असली स्वभाव

500 की साड़ी दिखेगी हजारी ! अवनीत कौर से Blouse पहन लगेंगी महारानी