ससुराल में दिखेंगी दोगुना Graceful, पहनें दो रंगों की 7 साड़ियां
Other Lifestyle Jan 01 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पिंक-व्हाइट साड़ी
एक ही रंग की साड़ी पहनने का फैशन अब पुराना हो चुका है। आप 2 कलर साड़ी चुन सिंपल लुक को भी स्टनिंग बना सकती हैं। पिंक-व्हाइट साड़ी के बॉर्डर में कटआउट गोटापट्टी लगी है।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक-येलो रफल साड़ी
रफल प्लेन साड़ियां भी दिखने में मॉर्डन लुक देती हैं। आप नए साल में प्रिंटेड ब्लाउज संग रफल साड़ियों में पिंक और येलो कलर चूज कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट-ब्लू सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ियां दिखने में चमकीली होती हैं और क्लासी लुक देती हैं। आप स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज संग ऐसी साड़ियां पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्पल-येलो साटन साड़ी
आपको प्लेन से लेकर एंब्रॉयडरी वर्क तक में दो रंगों की साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। आप सिल्क या साटन में पर्पल-येलो कलर चुन फंक्शन के लिए रेडी हो सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉकटेल पार्टी के लिए ब्लू शेड साड़ी
कॉकटेल पार्टी के लिए साड़ी लुक चुनना है तो आप ऑर्गेंजा ब्लू 2 शेड की साड़ी पहन सकती हैं। साथ में ऑफ शोल्डर सीक्वेन ब्लाउज पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
पीच-व्हाइट कॉम्बिनेशन साड़ी
चमकती साड़ियां अगर वॉर्डरोब में नहीं है तो आप पीच-व्हाइट कॉम्बिनेशन साड़ी चुन सकती हैं।साड़ी के बॉर्डर में स्टोन पट्टी इसे पार्टीवियर लुक दे रही है।