500 की साड़ी दिखेगी हजारी ! अवनीत कौर से Blouse पहन लगेंगी महारानी
Hindi

500 की साड़ी दिखेगी हजारी ! अवनीत कौर से Blouse पहन लगेंगी महारानी

अवनीत कौर ब्लाउज डिजाइन
Hindi

अवनीत कौर ब्लाउज डिजाइन

अवनीत कौर एक्टिंग संग फैशन का लोहा मनवा रही हैं। उनके लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप भी पार्टी में सेसी क्वीन दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ब्लाउज डिजाइन देखें।

Image credits: instagram
बैकलेस टाई नोट ब्लाउज
Hindi

बैकलेस टाई नोट ब्लाउज

लहंगा हो या फिर साड़ी टाई नोट ब्लाउज का कोई जवाब नहीं है। ये बहुत शानदार लुक देते हैं। आप भी रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। रेडीमेड ऐसे डिजाइन मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

यंग गर्ल्स के बीच कोर्सेट ब्लाउज खूब पॉपुलर हुआ। अवनीत ने प्लेन साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए गोल्डन ब्लाउज स्टाइल किया है। आप भी कुछ अलग और यूनिक चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटाहर्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैर्टन पर अवनीत कौर का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज साड़ी-लहंगा दोनों की शान बढ़ाएगा। टेलर भैया से प्लेन और हैवी दोनों फैब्रिक पर ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक बहुत शानदार लुक देता है। साड़ी-लहंगा सोबर हैं तो उसे अट्रेक्टिव लुक देते हुए अवनीत के ब्लाउज से इंस्पिरेशन लें। स्टिच कराने के अलावा रेडीमेड ये ब्लाउज आराम से मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

येलो प्रिंटेड साड़ी को क्लासी लुक देते हुए अवनीत कौर ने चिकनकारी कढ़ाई पर हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। आप ब्रेस्ट को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

अवनीत कौर सा रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। इसे आप मैचिंग-कंट्रास्ट सभी संग प्यारा लगेगा। एक्ट्रेस ने डीप राउंड नेक चुना है आप नेकलाइन एडजेस्ट करा सकती हैं। 

Image credits: instagram

साड़ी, सूट और लहंगा की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें खूबसूरत चूड़ियां!

Timeless दिखेगा रुबाब, चांदनी रातों में चुनें Velvet Dupatta Suit

दिखेंगी सुंदर और संस्कारी, पहनें मिथुन दा की बहू मदालसा सी साड़ी

नारंगी साड़ी में लगेंगी रानी ! स्टाइल करें 8 Contrast Blouse Designs