अवनीत कौर एक्टिंग संग फैशन का लोहा मनवा रही हैं। उनके लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप भी पार्टी में सेसी क्वीन दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ब्लाउज डिजाइन देखें।
लहंगा हो या फिर साड़ी टाई नोट ब्लाउज का कोई जवाब नहीं है। ये बहुत शानदार लुक देते हैं। आप भी रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। रेडीमेड ऐसे डिजाइन मिल जायेंगे।
यंग गर्ल्स के बीच कोर्सेट ब्लाउज खूब पॉपुलर हुआ। अवनीत ने प्लेन साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए गोल्डन ब्लाउज स्टाइल किया है। आप भी कुछ अलग और यूनिक चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट करें।
स्लीवलेस पैर्टन पर अवनीत कौर का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज साड़ी-लहंगा दोनों की शान बढ़ाएगा। टेलर भैया से प्लेन और हैवी दोनों फैब्रिक पर ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
डीप नेक बहुत शानदार लुक देता है। साड़ी-लहंगा सोबर हैं तो उसे अट्रेक्टिव लुक देते हुए अवनीत के ब्लाउज से इंस्पिरेशन लें। स्टिच कराने के अलावा रेडीमेड ये ब्लाउज आराम से मिल जायेंगे।
येलो प्रिंटेड साड़ी को क्लासी लुक देते हुए अवनीत कौर ने चिकनकारी कढ़ाई पर हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। आप ब्रेस्ट को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
अवनीत कौर सा रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। इसे आप मैचिंग-कंट्रास्ट सभी संग प्यारा लगेगा। एक्ट्रेस ने डीप राउंड नेक चुना है आप नेकलाइन एडजेस्ट करा सकती हैं।