Hindi

साड़ी, सूट और लहंगा की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें खूबसूरत चूड़ियां!

Hindi

देखें चूड़ियों की खूबसूरत डिजाइन

रंग-बिरंगी चूड़ियों से सजाएँ अपने हाथ और दें अपने लुक को नया आयाम। साड़ी, सूट या लहंगे, हर परिधान के साथ जंचेंगी ये खूबसूरत चूड़ियाँ।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर चूड़ियां

मल्टीकलर चूड़ियों की बाद ही कुछ और होती है। इसे पहनने के लिए कुछ सोचने की जूरूरत नहीं है। आप इन्हें किसी भी रंग के सूट, साड़ी और लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन ग्रीन ग्लास बैंगल

प्लेन ग्रीन चूड़ियां भी लाल या मेहरून रंग के सूट के साथ जबरदस्त लगेंगे। सूट के साथ हरी चूड़ी को आप पूरे हाथों में सजाएं और देखें खूबसूरती। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन बैंगल्स विथ कड़ा

शादी-ब्याह का अवसर है, तो लाल सूट के साथ लाल चूड़ियां नहीं बल्की गोल्डन का मिसमैच बेहद खूबसूरत और युनिक लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन रेड बैंगल

लाल सूट के साथ लाल रंग की प्लेन रेसमी चूड़ियां दिखने में ही नहीं पहनने के बाद भी बहुत जचती है। आप चाहें, तो इसके साथ कुंदन के कंगन भी पहन सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक बैंगल्स विथ कड़ा

साड़ी और लहंगे के साथ ही नहीं सूट के साथ भी चूड़ियों का सेट बेहद कमाल और क्लासी लगता है। सूट के साथ मैंचिग पिंक कलर की चूड़ियां  और बीच-बीच में कंगन बेहद जचेंगे।

Image credits: Pinterest

Timeless दिखेगा रुबाब, चांदनी रातों में चुनें Velvet Dupatta Suit

दिखेंगी सुंदर और संस्कारी, पहनें मिथुन दा की बहू मदालसा सी साड़ी

नारंगी साड़ी में लगेंगी रानी ! स्टाइल करें 8 Contrast Blouse Designs

जूलरी के ये डिजाइन देंगे आपके वेस्टर्न आउटफिट्स को स्टेटमेंट लुक!