Hindi

जूलरी के ये डिजाइन देंगे आपके वेस्टर्न आउटफिट्स को स्टेटमेंट लुक!

Hindi

रेक्टेंगुलर गोल्ड स्टेटमेंट स्टड इयरिंग्स

फॉर्मल से लेकर पार्टीवियर आउटफिट के लिए परफेक्ट ये स्टड इयरिंग्स पहनने के बाद बेहद क्लासी और यूनिक लुक देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लव एंवेलप नेकलेस

लव एंवेलप नेकलेस एक खूबसूरत और रोमांटिक जूलरी है। इस नेकलेस को आप विंटर में बॉडीकॉन ड्रेस, टॉप्स और क्रॉप टॉप के साथ वियर कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिम्पड सिल्वर कड़ा ब्रेसलेट

क्रिम्पड सिल्वर कड़ा ब्रेसलेट एक मॉडर्न और स्टाइलिश जूलरी है, जो पारंपरिक डिजाइन में मॉडर्न ट्विस्ट है। वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ये कड़ा हल्का और पहनने में आरामदायक होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर्ड चेन नेकलेस

ये नेकलेस दो लेयर्ड में डिजाइन किया गया है, जिसमें हर लेयर में खूबसूरत हार्ट शेप का चार्म है। यह स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देता है, जो किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक एमराल्ड ज्योमेट्रिक पेंडेंट विथ चेन

पिंक एमराल्ड ज्योमेट्रिक पेंडेंट एक आकर्षक और स्टाइलिश जूलरी है, जो अपनी अनोखी डिज़ाइन और खूबसूरत एमराल्ड के लिए जाना जाता है। मॉडर्न और क्लासिक लुक के लिए ये परफेक्ट पेयर है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन हेलेन गोल्ड रिंग और स्टेटमेंट टेक्सचर्ड हार्ट शेप रिंग

इस खूबसूरत गोल्ड रिंग में स्टोन का आकर्षक डिज़ाइन है। दूसरे रिंग में स्टाइलिश और यूनिक टेक्सचर्ड डिजाइन के साथ हार्ट शेप में है। जो इसे खास अवसर पर पहनने के लिए परफेक्ट बनाता है।

Image credits: Instagram

एक गोल्डन Blouse चमका देगा कई साड़ियों की किस्मत! देखें 7 परफेक्ट मैच

Winter में लगेंगी सुपर Wow, आमना शरीफ से चुनें 7 Neckline Blouse

संस्कारी नई बहू नए साल में ढाएगी कहर! चुनें Shivangi Joshi सी 7 ड्रेस

New Year पर खुश होगी लाडली ! गिफ्ट करें 1ग्राम में बनी Gold Bali