शिवांगी जोशी ने हाई थाई स्लिट ड्रेस पहनी है जो कि उन पर बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी न्यू ईयर या किसी खास मौके पर ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं।
स्काई ब्लू कटआउट फ्रिल ड्रेस में पीछे की तरफ लॉन्ग टेल दी गई है। वहीं आगे से ड्रेस शॉर्ट है। आप वन ऑफ शोल्डर ड्रेस को कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं।
फंक्शन के लिए अगर गाउन ड्रेस पहनने का शौक रखती हैं तो शिवांगी जोशी का नेट बैकलेस गाउन बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ऐसे गााउन में हॉल्टर नेक होता है।
शॉर्ट ड्रेस में शिवांगी जोशी का मैरून कलर का शॉर्ट ड्रेस उन्हें खूबसूरत दिखा रहा है। आप भी नए साल 2025 में कुछ नया ट्राई करके देखें।
पार्टी वियर के लिए प्लेन के बजाय कटआउट एंब्रॉयडरी ड्रेस चुनें। आप का रूप खूब निखर जाएगा। चाहे तो साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन सकती हैं।
नए साल में बाहर कहीं घूमने जा रही हैं तो प्रिंटेड लॉन्ग डबल लेयर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपको हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएंगी।