संस्कारी नई बहू नए साल में ढाएगी कहर! चुनें Shivangi Joshi  सी 7 ड्रेस
Hindi

संस्कारी नई बहू नए साल में ढाएगी कहर! चुनें Shivangi Joshi सी 7 ड्रेस

हाई थाई स्लिट ब्लू ड्रेस
Hindi

हाई थाई स्लिट ब्लू ड्रेस

शिवांगी जोशी ने हाई थाई स्लिट ड्रेस पहनी है जो कि उन पर बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी न्यू ईयर या किसी खास मौके पर ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
कटआउट फ्रिल ड्रेस
Hindi

कटआउट फ्रिल ड्रेस

स्काई ब्लू कटआउट फ्रिल ड्रेस में पीछे की तरफ लॉन्ग टेल दी गई है। वहीं आगे से ड्रेस शॉर्ट है। आप वन ऑफ शोल्डर ड्रेस को कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
बैकलेस नेट रेड ड्रेस
Hindi

बैकलेस नेट रेड ड्रेस

फंक्शन के लिए अगर गाउन ड्रेस पहनने का शौक रखती हैं तो शिवांगी जोशी का नेट बैकलेस गाउन बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ऐसे गााउन में हॉल्टर नेक होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल ऑफ शोल्डर ड्रेस

शॉर्ट ड्रेस में शिवांगी जोशी का मैरून कलर का शॉर्ट ड्रेस उन्हें खूबसूरत दिखा रहा है। आप भी नए साल 2025 में कुछ नया ट्राई करके देखें।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट एंब्रॉयडरी ड्रेस

पार्टी वियर के लिए प्लेन के बजाय कटआउट एंब्रॉयडरी ड्रेस चुनें। आप का रूप खूब निखर जाएगा। चाहे तो साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड डबल लेयर ड्रेस

नए साल में बाहर कहीं घूमने जा रही हैं तो प्रिंटेड लॉन्ग डबल लेयर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपको हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

New Year पर खुश होगी लाडली ! गिफ्ट करें 1ग्राम में बनी Gold Bali

Fusion-Fashion की बिखेरें चांदनी, +साइज में चुनें Vidya Balan से सूट

मकर-संक्रांति+पोंगल पर चमकेंगी आप, पहनें 8 Designer Banarasi Suit

Entire अटायर लगेगा सुपर रीगल, ठाठ से पहनें 8 Anarkali Salwar Kameez