यह सूट ऑर्गेंजा फैब्रिक और पेस्टल शेड में है। ऐसे सोबर गोटा पट्टी हेमलाइन अनारकली सूट को आप शादी या रिसेप्शन पार्टी में वियर कर सकती हैं। इसमें डीप नेकलाइन जरूर चुनें।
Image credits: social media
Hindi
चोली पैटर्न सिल्क अनारकली सूट
सिल्क अनारकली सूट भी रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है। ऐसे सूट को वियर करने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। आप पार्टी वियर लुक के लिए ऐसा चोली पैटर्न अनारकली लें।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी सीक्विन वर्क अनारकली सूट
ऐसे हैवी सूट आजकल खूब ट्रेंड में हैं। आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर इस तरह के हैवी सीक्विन वर्क अनारकली सूट मिल जाएंगे। इसे आप 3,000 की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्रिल हेमलाइन अनारकली सूट
लाइटवेट वाले सूट में अच्छा घेर चाहिए तो ऐसे फ्रिल हेमलाइन अनारकली सूट चुनें। ये आपको सूदिंग लुक देने के साथ सोबर लगेंगे। इसके साथ बालों को कर्ल बनाकर स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
एम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट
रॉयल लुक के लिए आप इस तरह एम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट चुन सकती हैं। ऐसे अनारकली सूट लॉन्ग में लें, साथ में चूड़ीदार पैंट वियर करें। इस तरह के पैटर्न एवरग्रीन रहते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल शेड कलीदार अनारकली सूट
इस तरह का सूट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। डबल शेड कलीदार अनारकली सूट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट 2,000 रुपये में मिल जायेगा।
Image credits: social media
Hindi
ब्रोकेड फैब्रिक अनारकली सूट
पार्टी वियर लुक के लिए आप ब्रोकेड फैब्रिक अनारकली सूट चुनें। इसके साथ फुटवियर में जूती या मोजरी पहन सकती हैं। साथ में मिरर वर्क ज्वेलरी स्टाइल करें।